Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 में Jos Buttler का एक और धमाका, इंग्लैंड की तरफ से बने नए 'सिक्सर किंग', हेल्स का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

    जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बटलर इस फॉर्मेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। बटलर ने यह कारनामा द हंड्रेड में करके दिखाया है। इस टूर्नामेंट में बटलर का बल्ला जमकर बोल रहा है।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 07 Aug 2023 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    जोस बटलर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल कैप्टन जोस बटलर की गिनती टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। बटलर अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करने का माद्दा रखते हैं। बटलर रंग में होने पर चौकों से ज्यादा छक्कों में डील करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह इंग्लैंड की तरफ से फटाफट क्रिकेट में अब सर्वाधिक छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर ने इस मामले में हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटलर ने रचा इतिहास

    जोस बटलर टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से अब सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए हैं। बटलर के नाम अब 376 मैचों में कुल 441 छक्के दर्ज हो गए हैं। बटलर ने यह मुकाम द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से खेलते हुए हासिल किया है। बटलर ने इस मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा है। बटलर का बल्ला द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक जमकर बोला है और वह 2 मैचों में 183 के स्ट्राइक रेट से 99 रन कूट चुके हैं।

    बटलर का टी-20 करियर

    जोस बटलर को क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट बेहद रास आता है। बटलर ने अब तक कुल मिलाकर 376 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 144 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 10,232 रन निकले हैं। बटलर टी-20 क्रिकेट में छह शतक भी जमा चुके हैं, तो 73 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में बटलर अभी 11वें स्थान पर हैं।

    IPL 2023 में मचाया था कोहराम

    जोस बटलर का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में भी उम्दा रहा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बटलर ने 14 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए थे। बटलर ने चार बार पचास का आंकड़ा पार किया था और 95 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था।