जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, कुक को छोड़ा पीछे
India vs England Joe Root hundred जो रूट ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में शतक लगाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। वो इंग्लैंड की तरफ से भारत के ख ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान व मध्यक्रम के बल्लेबाज जो रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाकर कई शानदार रिकार्ड्स अपने नाम किए। इस टेस्ट की पहली पारी में जहां भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे तो वहीं जो रूट ने इसी विकेट पर जमकर अपने बल्ले का कमाल दिखाया। जो रूट ने बतौर कप्तान इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से 12वां शतक लगाया तो वहीं ये उनके टेस्ट करियर का 23 वां शतक था। भारत के खिलाफ ये उनके क्रिकेट करियर का 11वां शतक साबित हुआ।
जो रूट ने की एलिएस्टर कुक की बराबरी
बतौर कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 12वां टेस्ट शतक लगाया और एलिएस्टर कुक की बराबरी कर ली। कुक ने भी कप्तान के तौर पर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 12 शतक लगाए थे। अब रूट ने कुक की बराबरी कर ली।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान-
12 - जो रूट
12 - एलिएस्टर कुक
11 - ग्राहम गूच
10 - पीटर मे
भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
जो रूट भारत के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने और एलिएस्टर कुक का रिकार्ड तोड़ दिया। ये जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट में 8वां शतक था।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक-
8 - जो रूट
7 - एलिएस्टर कुक
6 - केविन पीटरसन
5 - इयान बाथम
5 - ग्राहम गूच
इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक लगाया और उन्होंने इयान बेल, ज्योफ्री बायकाट, वेली डेमंड और माइकल काउड्रे का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 शतक लगाए थे। वो अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में केविन पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक एलिएस्टर कुक ने लगाए हैं।
एलिएस्टर कुक - 33
केविन पीटरसन- 23
जो रूट- 23
इयान बेल - 22
ज्योफ्री बायकाट - 22
वेली हेमंड- 22
माइकल काउड्रे - 22
इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाने वाले कप्तान
ग्राहण गूच (1990)
एलिएस्टर कुक (2012)
जो रूट (2021)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।