Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root ने बल्ले से रचा इतिहास, एक झटके में पीछे छूटे एलिस्टर कुक- सचिन तेंदुलकर, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 12:07 PM (IST)

    Joe Root 11 Thousand Runs इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रूट यह मुकाम हासिल करने वाले इंग्लैंड की तरफ से महज दूसरे ही बल्लेबाज बने हैं। रूट ने खास मामले में कुक और सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    Joe Root 11 Thousand Runs ENG vs IRE

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर लिया है। रूट ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड की तरफ से महज दूसरे ही बल्लेबाज बने हैं। रूट से पहले इंग्लिश टीम की ओर से इस मुकाम तक सिर्फ एलिस्टर कुक ही पहुंच सके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट ने हासिल किया खास मुकाम

    जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। रूट ने अपनी इस पारी के दौरान 52 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए। रूट ने 59 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यह मुकाम 130वें टेस्ट मैच में हासिल किया है।

    कुक और सचिन से आगे निकले रूट

    जो रूट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। रूट ने इस मामले में एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा है। कुक ने टेस्ट में 11 हजार रन 140वें मैच में पूरे किए थे। वहीं, रूट ने यह मुकाम 130वें मुकाबले में हासिल किया है। रूट ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा है। सचिन ने टेस्ट में 11 हजार रन 139वें मैच में पूरे किए थे।

    दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज

    जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 11 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। रूट ने यह उपलब्धि 32 साल 154 दिन की उम्र में हासिल की है। वहीं, सबसे कम उम्र में 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम है। उन्होंने यह मुकाम 31 साल और 357 दिन की उम्र में हासिल किया था। वहीं, सचिन ने यह उपलब्धि 34 साल और 95 दिन की उम्र में हासिल की थी।