ये भारतीय इस साल हुआ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट, इंग्लैंड का ओपनर दूसरे नंबर पर
साल 2021 में अब तक बुमराह कुल 6 बार टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हो चुके हैं। वह इस लिस्ट में सबसे उपर चल रहे हैं। इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स इस साल 5 बार बिना खाता खोले वापस लौटे हैं और लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। पहली पारी भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही और महज 78 रन पर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। टीम इंडिया के 9 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। तीन खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल रहा। लीड्स टेस्ट में शून्य पर आउट होने के साथ ही उनका नाम एक ऐसी लिस्ट में टाप पर पहुंच गया जिसे वह कभी हीं चाहते।
लीड्स टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुरुआती तीन झटके देकर ऐसा दबाव बनाया जिससे भारतीय टीम उबर ही नहीं पाई। 40.4 ओवर ही भारतीय टीम टिक पाई और 78 रन पर आलआउट हो गई। सैम कुर्रन की गेंद पर lbw होकर शून्य पर आउट होने के साथ बुमराह इस साल सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए।
सबसे ज्यादा शून्य पर आउट
साल 2021 में अब तक बुमराह कुल 6 बार टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हो चुके हैं। वह इस लिस्ट में सबसे उपर चल रहे हैं। इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स इस साल 5 बार बिना खाता खोले वापस लौटे हैं और लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर इंगलैंड के जेम्स एंडरसन, डेन लारेंस और डाम सिब्ली का है जो अब तक 4-4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
भारत -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
दोनों देशों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच (नाटिंघम टेस्ट)बारिश की वजह से ड्रा रहा था। दूसरा मुकाबला (लार्ड्स टेस्ट) भारत ने 151 रन से जीता था। तीसरा मैच ओवर में खेला जाना है जबकि आखिरी मैच मैनचेस्टर में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।