Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Jasprit Bumrah के सामने Joe Root बेबस...रिकॉर्ड 10वीं बार बनाया शिकार; फिर भी एक गेंदबाज है उनसे आगे

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 09:31 AM (IST)

    जो रूट (Joe Root) जब 57 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। बुमराह की गेंद रूट के बल्ले के किनारे को छूकर सीधे पहली स्लिप में चली गई, जहां करुण नायर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया। इस तरह बुमराह ने एक बार फिर जो रूट को अपना शिकार बनाया। ये 25 पारियों में रिकॉर्ड 10वीं बार रहा, जब बुमराह ने रूट को पवेलियन भेजा।

    Hero Image

    Jasprit Bumrah के सामने फिर नहीं टिक पाए Joe Root

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Vs Joe Root:भारत के खिलाफ इंग्लैंड के जो रूट एक बार फिर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरे दिन के खेल के दौरान जब रूट 28 रन बनाकर खेल रहे थे, तब बुमराह ने उन्हें एक शानदार गेंद फेंकी और उन्हें अपने जाल में फंसाया। करुण नायर ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह 25 पारियों में रिकॉर्ड 10वीं बार बुमराह ने जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के बाद बुमराह की खुशी देखने लायक रही। वह खुशी के मारे उछल पड़े। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

    Joe Root के लिए काल बने Jasprit Bumrah

    दरअसल, इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लीड्स टेस्ट (IND vs ENG Leeds Test) के दूसरे दिन अपने जाल में फंसाया। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर में जैक क्रॉली को चलता किया। इसके बाद बेन डकेट और जो रूट को आउट करके मेजबान टीम को दूसरे दिन के खेल के अंत तक 3 विकेट पर 209 रन पर ला दिया। बुमराह ने दुनिया के टेस्ट नंबर-1 बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया। 

    उन्होंने जो रूट 25 पारियों में 10 बार आउट किया है। सिर्फ उनसे आगे केवल पैट कमिंस ने रूट को उनसे ज्यादा बार (11) आउट किया है। वहीं, जोश हेजलवुड ने भी बुमराह की तरह 10 बार जो रूट का शिकार किया है।  

    बुमराह ने रूट को किया आउट

    बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पारी के 46वें ओवर में जो रूट को करुण नायर के हाथों स्लिप में कैच आउट किया। रूट का आउट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत की बात थी, क्योंकि वे पिछले कुछ समय से खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। 

    जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

    • पैट कमिंस: 11 बार
    • जसप्रीत बुमराह: 10 बार
    • जोश हेजलवुड: 10 बार
    • नाथन लियोन: 8 बार
    • मिचेल स्टार्क: 8 बार
    • रवींद्र जडेजा: 8 बार

    IND vs ENG 1st Test Day 2: कैसा रहा दूसरे दिन का खेल?

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी दूसरे दिन के खेल तक 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए।