Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, SENA देशों में ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई गेंदबाज

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:57 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो चुका है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने दो शुरुआती झटके दिए।

    Hero Image

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने। बुमराह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को पीछे छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 20 जून से हो चुका है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने दो शुरुआती झटके दिए।

    वसीम अकरम का तोड़ा रिकॉर्ड

    इन दो विकेटों की मदद से बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने जैसे ही बेन डकेट को 62 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया, उसी के साथ वह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन गए।

    बुमराह ने इस मामले में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अकरम पहले इस लिस्ट में नंबर-1 के पायदान पर काबिज थे।

    SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

    जसप्रीत बुमराह (भारत) - 148* विकेट

    वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 146 विकेट

    अनिल कुंबले (भारत) - 141 विकेट

    ईशांत शर्मा (भारत) - 127 विकेट

    मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 125 विकेट

    बुमराह छोड़ सकते हैं ईशांत को पीछे

    इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास ईशांत शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। ईशांत शर्मा के नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ईशांत शर्मा के नाम कुल 51 विकेट दर्ज हैं। खबर लिखे जाने तक बुमराह 40 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में बुमराह को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए अभी 12 विकेट और हासिल करने हैं।