Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal vs Namibia: 22 साल के बल्‍लेबाज ने जड़ा T20I का सबसे तेज शतक, रिकॉर्ड्स बुक हुई तितर-बितर

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 01:32 PM (IST)

    नेपाल ट्राई नेशन टी20आई सीरीज का आगाज आज से हो गया है जहां पहला मैच नामीबिया और नेपाल के बीच किर्तीपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। नामीबिया की टीम की तरफ जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने तूफानी शतक जमाया।

    Hero Image
    Jan Nicol Loftie ने जड़ा टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल ट्राई नेशन टी20आई सीरीज का आगाज आज से हो गया है, जहां पहला मैच नामीबिया और नेपाल के बीच किर्तीपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबिया की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। नामीबिया की टीम की तरफ से मलन करुगर और जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूती दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यान निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nicol Loftie Eaton) ने टी20I का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी शतक जमाया। इस शतक के बाद टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तितर-बितर हुई।

    Jan Nicol Loftie ने जड़ा टी20I का सबसे तेज शतक

    दरअसल, नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में 34 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया था, लेकिन अब यह शतक यान निकोल लॉफ्टी ईटन (Jan Nichol Loftie) ने तोड़ डाला है। निकोल लॉफ्टी ईटन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी जमाई। 33 गेंदों का सामना करते हुए यान ने शतक जड़कर टी20 क्रिकेट का इतिहास ही पलट डाला।

    कुशल मल्ला के बाद तीसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम है, जिन्होंने साल 2017 में 35 गेंदों पर यह कारनामा किया था। भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम ही है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर यह कारनामा किया था।

    यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav का हेल्‍थ वीडियो मचा रहा बवाल, IPL 2024 से पहले बल्‍लेबाज को लेकर मिलने लगे हैं ऐसे संकेत

    टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

    1. यान निकोल लॉफ्टी - 33 गेंदों पर शतक जमाया (2024)

    2.कुशल मल्ला- 34 गेंदों पर शतक जमाया (2023)

    3. डेविड मिलर- 35 गेंदों पर शतक जमाया (2017)

    4.रोहित शर्मा- 35 गेंदों पर शतक जमाया (2017)

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Rohit Sharma ने कप्‍तानी में तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी की कर ली बराबरी

    पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की टीम ने 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। टीम की तरफ से मलन करुगर ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। उनके अलावा यान यान निकोल लॉफ्टी ईटन ने 101 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को यह स्कोर खड़ा करने में अहम मदद की। इस तरह नेपाल की टीम को मैच जीतने के लिए 207 रन का लक्ष्य मिला है।