Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की ये हसरत रह गई अधूरी

    जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चार विकेट लिए।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 08:36 AM (IST)
    पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की ये हसरत रह गई अधूरी

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की विराट कोहली को आउट करने की हसरत अधूरी रह गई। इस टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट फैंस ये जानने को बेताब थे कि इस बार विराट एंडरसन को किस तरह से फेस करेंगे। दरअसल पिछले इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से विराट को खूब परेशान किया था और उन्हें कई बार आउट भी किया था। पर इस बार हालात बदले नजर आए और विराट ने एंडरसन का बखूबी सामना किया और वो विराट को पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आउट करने में नाकाम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में एंडरसन की गेंदबाजी 

    जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने 22 ओवर में 1.86 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की और सात ओवर मेडन भी फेंके। मैच की पहली पारी में एंडरसन ने बेहतरीन इकॉनामी रेट से जरूर गेंदबाजी की लेकिन वो भारतीय टीम के उपरी क्रम से बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में आर अश्विन को 10 रन पर क्लीन बोल्ड किया और मो. शमी को 2 रन पर मलान के हाथों कैच आउट करवाया। विराट ने इस पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 149 रन बनाए। 

    दूसरी पारी में एंडरसन ने लिए दो विकेट 

    पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी प्रभावी रही पर वो विराट का विकेट इस इनिंग में भी नहीं ले पाए। उन्होंने 16 ओवर में 3.12 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में एंडरसन ने दिनेश कार्तिक को 20 रन के स्कोर पर मलान के हाथों कैच आउट करवाया जबकि आर. अश्विन को बेयरस्टो के हाथों विकेट के पीछे 20 रन पर कैच आउट करवाया। हालांकि अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और चार टेस्ट मैच और खेले जाने हैं ऐसे में एंडरसन और विराट के बीच की जंग आगे देखने को मिल सकती है। फिलहाल पहले टेस्ट में तो विराट ने ही बाजी मारी। 

    जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर

    जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए 139 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 544 विकेट लिए हैं। टेस्ट की एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें