Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जेम्‍स एंडरसन का हिमालयीन कारनामा, टेस्‍ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 10:25 AM (IST)

    IND vs ENG 5th test इंग्‍लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में जारी पांचवें टेस्‍ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट करके यह कीर्तिमान स्‍थापित किया। एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

    Hero Image
    जेम्‍स एंडरसन ने कुलदीप यादव को अपना 700वां टेस्‍ट शिकार बनाया (Pic Courtesy - X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। James Anderson completes 700 test wickets: इंग्‍लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने शनिवार को टेस्‍ट क्रिकेट में एक हिमालयीन कीर्तिमान स्‍थापित किया। एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। एंडरसन ने धर्मशाला में भारत के खिलाफ जारी पांचवें टेस्‍ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे, जेम्‍स एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में 700 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 800 टेस्‍ट विकेट लिए। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं। दिवंगत शेन वॉर्न ने 708 टेस्‍ट विकेट लिए।

    100-700 तक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

    • 100 विकेट - चार्ली टर्नर ऑस्‍ट्रेलिया, 1895
    • 200 विकेट - एलेक बेडसर, इंग्‍लैंड, 1953
    • 300 विकेट - फ्रेड ट्रूमैन, इंग्‍लैंड, 1964
    • 400 विकेट - रिचर्ड हेडली, न्‍यूजीलैंड, 1990
    • 500 विकेट - कर्टनी वॉल्‍श, वेस्‍टइंडीज 2001
    • 600 विकेट - जेम्‍स एंडरसन, इंग्‍लैंड, 2020
    • 700 विकेट - जेम्‍स एंडरसन, इंग्‍लैंड, 2024*

    लाल गेंद क्रिकेट के शहंशाह एंडरसन

    जेम्‍स एंडरसन की खूबी उनका लंबे समय तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना है। 41 साल के एंडरसन ने 2003 में अपना डेब्‍यू किया और तब से इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं। एंडरसन ने 2015 से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन लाल गेंद क्रिकेट के वो शंहशाह बने और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए।

    यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बताया कौन है टीम का सबसे शरारती खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम के माहौल का किया खुलासा

    पता हो कि इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने अपने 187वें टेस्‍ट में 700 विकेट पूरे किए। जेम्‍स एंडरसन के पास जल्‍द ही शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। बहरहाल, जेम्‍स एंडरसन का मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। उन्‍होंने सीरीज में 12 विकेट लिए हैं, लेकिन एक भी मैच विजयी नहीं रहा।

    सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट

    • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 133 टेस्‍ट में 800 विकेट
    • शेन वॉर्न (ऑस्‍ट्रेलिया) - 145 टेस्‍ट में 708 विकेट
    • जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड) - 187 टेस्‍ट में 700 विकेट
    • अनिल कुंबले (भारत) - 132 टेस्‍ट में 619 विकेट
    • स्‍टुअर्ट ब्रॉड (इंग्‍लैंड) - 167 टेस्‍ट में 604 विकेट

    यह भी पढ़ें: 100वें टेस्ट मैच को याद नहीं रखना चाहेंगे R Ashwin! धर्मशाला में जो नहीं चाहते थे वही हो गया, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड