Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया में खेल रहे इस खिलाड़ी की बहन भी है क्रिकेटर, जानिए कौन है वो

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Fri, 15 Dec 2017 10:16 AM (IST)

    इस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह बनाने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीम इंडिया में खेल रहे इस खिलाड़ी की बहन भी है क्रिकेटर, जानिए कौन है वो

    नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। मोहाली के मैदान पर खेल गए वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 141 रन की करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है। मोहाली में खेला गया ये मैच वॉशिंगटन सुंदर के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एंट्री ली। सुंदर के डेब्यू मैच को रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक लगाकर यादगार भी बना दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने लाहिरू थिरमाने को बोल्ड करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिया। हालांकि इसके बाद उनको कोई विकेट नहीं मिला।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदर को ऐसे मिला मौका

    यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने मोहाली में अपना पहला मैच खेला। लेकिन उनके चयन से लेकर पहला मैच खेलने तक की कहानी चोटों पर निर्भर रही। दरअसल सुंदर को वनडे टीम में केदार जाधव के स्थान पर जगह मिली। क्योंकि जाधव चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। टीम में आने के बाद उन्हे पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोटिल हो गए। इसके बाद सुंदर को अंतिम एकादश में मौका मिल गया। 

    पहले ही मैच में सुंदर ने बनाया ये रिकॉर्ड

    18 साल 69 दिन की उम्र में ब्लू कैप पाने वाले सुंदर ने मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हाल के सालों में वह कम उम्र में पहला मैच करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर वह कम उम्र में भारत की तरफ से पहला वनडे खेलने वाले सातवें क्रिकेटर हैं।

    कम उम्र में पहला वनडे खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर

     

    एक कान से ही सुनते हैं सुंदर 

    सुंदर सिर्फ एक ही कान से सुन सकते हैं। बायें हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से गेंदबाजी करने वाला यह क्रिकेटर जब महज चार साल का था तो परिवार को उनकी परेशानी का पता चला। कई अस्पतालों में इलाज हुआ लेकिन बाद में मालूम चला कि ये रोग असाध्य है। 

    सुंदर की बहन भी है क्रिकेटर

    वाशिंगटन की बहन मनीसुंदर शैलजा भी एक क्रिकेटर हैं। 26 साल की शैलजा तमिलनाडु की महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलती हैं। हालांकि भाई की तरह शैलजा ऑलराउंडर तो नहीं लेकिन दाएं हाथ से बल्लेबाजी जरूर करती हैं। शैलजा ने पिछले साल कर्नाटक के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले थे।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें