Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRE vs ENG: 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, Jacob Bethell ने इंग्‍लैंड का कप्‍तान बनते ही रच दिया इतिहास

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:18 PM (IST)

    जैकब बेथेल ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड की कमान संभालते ही इतिहास रच दिया। बेथेल इंग्‍लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्‍तान बने। उन्‍होंने 21 साल और 329 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड के लिए कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी निभाई। जैकब बेथेल ने कप्‍तान बनकर 136 पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। बेथेल का कप्‍तानी में डेब्‍यू शानदार रहा क्‍योंकि इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को मात दी।

    Hero Image
    जैकब बेथेल ने कप्‍तान बनते ही रचा इतिहास

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जैकब बेथेल ने बुधवार को इंग्‍लैंड की कप्‍तानी करके इतिहास रच दिया। बेथेल इंग्‍लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा कप्‍तान बने। बेथेल ने 21 साल और 329 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड की कमान संभाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेथेल ने कप्‍तान बनते ही 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बेथेल से पहले यह रिकॉर्ड मोंटी बाउडन के नाम दर्ज था। 25 मार्च 1889 को बाउडन की उम्र 23 साल और 144 दिन थी, जब उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले गए टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड की कमान संभाली थी।

    इंग्‍लैंड के सबसे युवा कप्‍तान

    • जैकब बेथेल - 21 साल और 329 दिन, टी20 इंटरनेशनल, 2025*
    • मोंटी बाउडन - 23 साल और 144 दिन, टेस्ट, 1889
    • इवो लाइह - 23 साल और 292 दिन, टेस्‍ट, 1882
    • इयान बॉथम - 24 साल और 186 दिन, वनडे, 1980
    • इयान बॉथम - 24 साल और 194 दिन, टेस्‍ट, 1980
    • एलिस्‍टर कुक - 24 साल और 325 दिन, टी20 आई, 2009
    • इयोन मोर्गन - 24 साल और 349 दिन, वनडे, 2011

    कुक, ब्रॉड और बटलर पीछे छूटे

    बता दें कि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भी जैकब बेथेल इंग्‍लैंड के सबसे युवा कप्‍तान बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड एलिस्‍टर कुक के नाम दर्ज था। कुक ने 15 नवंबर 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में इंग्‍लैंड की कमान संभाली थी। तब उनकी उम्र 24 साल और 325 दिन थी।

    इंग्‍लैंड के सबसे युवा टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान

    • 21 साल और 329 दिन - जैकब बेथेल बनाम आयरलैंड, डबलिन, 17 सितंबर 2025
    • 24 साल और 325 दिन - एलिस्‍टर कुक बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 15 नवंबर 2009
    • 25 साल और एक दिन - स्‍टुअर्ट ब्रॉड बनाम श्रीलंका, ब्रिस्‍टल, 25 जून 2011
    • 25 साल और 80 दिन - जोस बटलर बनाम पाकिस्‍तान, दुबई, 27 नवंबर 2015

    बेथेल का विजयी डेब्‍यू

    जैकब बेथेल का कप्‍तानी में डेब्‍यू शानदार रहा। उनके नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात दी। डबलिन में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 196/3 का स्‍कोर बनाया। जवाब में इंग्‍लैंड ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

    यह भी पढ़ें- 136 साल का रिकॉर्ड टूटना तय, Jacob Bethel करेंगे ये कारनामा; आयरलैंड में रच देंगे इतिहास

    यह भी पढ़ें- ENG vs SA: Jacob Bethell ने जड़ा क्रिकेट करियर का पहला शतक, जो रूट ने भी किया बड़ा कमाल