Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ishan Kishan World Record: इशान किशन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 02:22 PM (IST)

    Ishan Kishan double century इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया है। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Ishan Kishan double century: सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने इशान किशन (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी ODI मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। उन्होंने केवल 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गेल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

    इशान किशन 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें तस्कीन अहमद ने कप्तान लिटन दास के हाथों कैच करवाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की।

    चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान

    वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इशान किशन चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, पहली बार वनडे में 200 रन बनाने का श्रेय महान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे।

    वर्ल्ड के 9वें बल्लेबाज बने किशन

    इशान किशन वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने के मामले में 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां और सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं।