IPL Media Rights से मालामाल हुई BCCI, कितनी बार बिके हैं IPL राइट्स और कितने में हुई पिछली सारी डील
IPL Media Rights साल 2008 में पहली बार जब आइपीएल की शुरुआत हुई तो इसे सोनी नेटवर्क ने 10 साल के लिए हासिल किया था। 8200 करोड़ में यह करार हुआ था और 2008 से 2017 तक सोनी के पास आइपीएल के मुकाबलों के दिखाने का अधिकार था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 टूर्नामेंट में से एक है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने आते हैं और इसी वजह से यह विश्व में इतनी ज्यादा पापुलर है। भारत में खेली जाने वाली इस लीग में पैसों की बरसात होती है। खिलाड़ियों से लेकर प्रायोजक और इसके मीडिया राइट्स पाने के लिए होड़ मची रहती है। मौजूदा टीवी और डिजिटल राइट्स की बात करें तो हर एक मैच की रकम 100 करोड़ से ज्याद तक पहुंच चुकी है।
आइपीएल की शुरुआत 2008 में बीसीसीआइ ने एक बहुचर्चित लीग के तौर पर हुई थी। दुनियाभर में उस वक्त खेली जाने वाली टी20 लीग में यह सबसे ज्यादा मोटी कमाई करने वाली टूर्नामेंट रही थी। साल दर साल इसकी सफलता ने टू्र्नामेंट की मार्केट वैल्यू को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। साल 2023 से 2027 यानी अगले पांच साल के लिए आइपीएल के मीडिया राइट्स की उंची बोली ने इसकी वैल्यू को सबसे सामने लाया। इस राइट्स को कुल 105.5 करोड़ में तय किया गया है।
अब तक कितनी बार हुई नीलामी
साल 2008 में पहली बार जब आइपीएल की शुरुआत हुई तो इसे सोनी नेटवर्क ने अगले 10 साल के लिए हासिल किया था। 8200 करोड़ में यह करार हुआ था और 2008 से 2017 तक सोनी के पास आइपीएल के मुकाबलों के दिखाने का अधिकार था। साल 2017 में इसे स्टार नेटवर्क ने हासिल करने में कामयाबी पाई। बीसीसीआइ ने इस बार के अधिकार 2017 से 2022 यानी 5 साल के लिए 16,347.50 करोड़ में बेच थे। जानकारी के मुताबिक यह डील टीवी के लिए 57.5 करोड़ और डिजिटल के लिए 48 करोड़ में तय हुए हैं।
बीसीसीआइ द्वारा दिए गए चार पैकेज
तीसरी बार आइपीएल के मीडिया राइट्स बेचे गए हैं। इस बार बीसीसीआइ ने इसमें बदलाव किए। आईपीएल के मीडिया राइड्ट को कुल अलग-अलग चार कैटेगरी में बांटा गया है। ये जो चार पैकेज हैं इसे A, B, C, D कहा जाता है। पैकेज A के तहत भारत में टीवी दिखाए जाने वाले आइपीएल के मुकाबलों के टेलीकास्ट राइट होते है। B में आइपीएल मैच के डिजिटल प्लेटफार्म के टेलीकास्ट राइट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।