Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs CSK: David Warner ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, चेन्नई के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    IPL 2024 आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने पारी के 9वें ओवर में 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की मदद से डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 31 Mar 2024 10:33 PM (IST)
    Hero Image
    वॉर्नर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक पचास प्लस स्कोर के क्रिस गेल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रविवार, 31 मार्च को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वॉर्नर के अर्धशतक जड़ा। यह उनका टी20 क्रिकेट में 110वां पचास प्लस का स्कोर था। वार्नर ने महज 32 गेंद में अर्धशतक जड़कर दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 के 13वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने पारी के 9वें ओवर में 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की मदद से डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे और बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं।

    खिलाड़ी  टी20 मैच 50 प्लस का स्कोर
    डेविड वॉर्नर 373 110*
    क्रिस गेल 463 110
    विराट कोहली 379 101
    बाबर आजम 290 98
    जोस बटलर 405 86

    पहले विकेट के लिए की 93 रन की साझेदारी

    बता दें कि वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में दिल्ली की अब तक की सबसे सफल साझेदारी की। वॉर्नर मैच के 10वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान को रिवर्स लैप करने की कोशिश में आउट हो गए। वार्नर ने शॉट अच्छे से लगाया, लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े मथीशा पथिराना ने अद्भुत कैच लेकर साझेदारी को तोड़ा। वॉर्नर के आउट होने के बाद जडेजा ने पृथ्वी शॉ को पवेलियन की राह दिखाई।

    यह भी पढे़ं- DC vs CSK: MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले विकेटकीपर

    यह भी पढे़ं- VIDEO: चीते-सी फुर्ती, बाज सी नजर... Matheesha Pathirana ने एक हाथ से पकड़ा 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट'; धोनी का रिएक्शन भी वायरल