IPL 2022 Winner: IPL जीतने वाली सातवीं टीम बनी गुजरात, पहले ही सीजन में किया ट्राफी पर कब्जा
IPL 2022 Winner हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आइपीएल की ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। फाइनल मुकाबले में राजस्थान ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही सीजन में आइपीएल ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। गुजरात के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य था जो उसने 3 विकेट खोकर 11 गेंद पहले बना लिया। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 45 जबकि हार्दिक पांड्या ने 34 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ गुजरात आइपीएल इतिहास की 7वीं टीम बन गई है जिसके नाम आइपीएल की ये ट्राफी है। इस सूची में जिन टीमों के नाम पहले से शुमार हैं उनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेकन चार्जर्स और राजस्थान रायल्स जैसी टीमें हैं।
गुजरात की जीत के हीरो
गुजरात टीम की जीत के हीरो की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से राजस्थान को इस मैच में कभी भी पैर जमाने का मौका नहीं दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की तिकड़ी जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर को आउट कर हार्दिक ने जीत की नींव रख दी थी। बाद में बल्ले से उन्होंने 34 रन और गिल ने 45 रनों की पारी खेल आसानी से जीत हासिल कर ली।
राजस्थान ने जीती थी पहली ट्राफी-
राजस्थान की टीम ने आइपीएल का पहला खिताब महान लेग स्पिनर शेन वार्न की अगुआई में जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चेन्नई को हराकर इस ट्राफी को पहली बार अपने नाम किया था। उस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे और राजस्थान ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
मुंबई और चेन्नई है सबसे सफल टीम
आइपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई और चेन्नई दो सबसे सफल टीम रही है। मुंबई ने 5 बार तो चेन्नई ने चार बार इस ट्राफी पर कब्जा किया है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्राफी जीती थी जबकि चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में इस खिताब को अपने नाम किया था। इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में और डेकन चार्जर्स ने 2009 में ट्राफी पर कब्जा जमाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।