Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022 RCB vs LSG: रजत पाटीदार ने लगाया सीजन का सबसे तेज शतक, लखनऊ के खिलाफ खेली नाबाद पारी

    लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने केवल 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और सीजन का सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 08:32 AM (IST)
    Hero Image
    रजत पाटीदार, आइपीएल 2022 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोलकाता के इडेन गार्डन्स में हल्की बारिश के बाद शुरू हुए मैच में किसे पता था कि तूफान अभी बाकी है और यह तूफान आया बैंगलोर के अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार के बल्ले से जिन्होंने न केवल नाबाद शतकीय पारी खेलकर इस एलिमिनेटर मैच में अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि इस मैच में आइपीएल 2022 के सीजन का सबसे तेज शतक भी बना डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे पाटीदार

    नाकआउट मैच में जब टीम को अच्छी शुरुआत की जरुरत थी तो पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार। इस मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने पहले तो विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से 66 रन जोड़े और फिर कोहली के आउट होने के बाद खुद बल्लेबाजी की कमान संभाल ली। उन्होंने लखनऊ के लगभग हर गेंदबाज की अच्छे खबर ली और केवल 49 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

    ये इस सीजन का सबसे तेज शतक हैं। हालांकि इससे पहले इस सीजन में 6 शतक लग चुके हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी की बात करें तो यह इस सीजन का पहला शतक है जो रजत पाटीदार के बल्ले से उस वक्त निकला जब टीम को सबसे ज्यादा जरुरत थी। इतना ही नहीं वो प्लेआफ में शतक लगाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वो आखिर तक आउट नहीं हुए और 54 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए।

    इस पारी के बाद क्या बोले पाटीदार

    इस यादगार पारी के बाद उन्होंने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और वो केवल अपनी टीम के बारे में सोच रहे थे। शतक के बारे में उनके दिमाग में कुछ भी नहीं चल रहा था।