Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: RCB के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली, चेज करते हुए 3000 रन का आंकड़ा छुआ

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 08:24 AM (IST)

    Virat Kohi record विराट कोहली आरसीबी के लिए 7000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसमें से उन्होंने आइपीएल में ही इस टीम के लिए 221 मैचों में 6592 ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरसीबी के लिए कोहली ने 7000 रन पूरे किए (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आरसीबी के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आइपीएल 2022 के 67वें लीग मैच में अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने  अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई और इस मैच में इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 8 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने कुछ बेहद खास रिकार्ड्स भी अपने नाम किए और डेविड वार्नर व केएल राहुल के भी रिकार्ड तोड़ डाले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के लिए कोहली ने पूरे किए 7000 रन

    विराट कोहली आरसीबी के लिए 7000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसमें से उन्होंने आइपीएल में ही इस टीम के लिए 221 मैचों में 6592 रन बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग के 15 मैचों में कुल 424 रन बनाए थे। यानी इस टीम के लिए विराट कोहली अब तक कुल 7,016 रन बना चुके हैं। 

    आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन बल्लेबाज-

    7016 - विराट कोहली

    4522 - एबी डिविलियर्स

    3420 - क्रिस गेल

    आइपीएल में चेज करते हुए 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

    विराट कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है और ये बात उन्होंने लंबे वक्त बाद एक बार फिर से साबित भी किया। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 73 रन की पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को जीत दिला दी बल्कि आइपीएल में तेज करते हुए 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। 

    कोहली ने तोड़ा डेविड वार्नर का रिकार्ड

    विराट कोहली ने आइपीएल में 23वीं बार 70 से ज्यादा रन की पारी खेली और डेविड वार्नर को पीछे छोड़ दिया। वार्नर ने आइपीएल में अब तक 22 बार ऐसा किया था। वहीं इस लीग में 70 से ज्यादा की पारी सबसे ज्यादा खेलने के मामले में क्रिस गेल नंबर एक पर हैं और उन्होंने 26 बार ऐसा किया है। वहीं धवन ने 19 बार ये कमाल किया है। 

    आइपीएल में सबसे ज्यादा बार 70 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले टाप चार बल्लेबाज-

    26 - क्रिस गेल

    23 - विराट कोहली

    22 - डेविड वार्नर

    19 - शिखर धवन

    कोहली ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा

    कोहली ने आइपीएल में 19वीं बार चेज करते हुए 50 रन से ज्यादा की पारी खेली और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने इस लीग में 18 बार ऐसा किया था। वहीं आइपीएल में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं और उन्होंने 22 बार ऐसा किया है। 

    आइपीएल में चेज करते हुए 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज-

    22 - शिखर धवन

    20 - गौतम गंभीर

    19 - विराट कोहली

    18 - केएल राहुल