Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: 37 साल के फाफ डुप्लेसिस आरसीबी के 7वें कप्तान बने , जानिए इस टीम के लिए किसने कितने मैचों में की कप्तानी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 06:36 PM (IST)

    Royal Challengers Bangalore new captain for IPL 2022 आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे लंबे समय तक और सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की थी। कोहली ने इस टीम के लिए कुल 140 मैचों में टीम की कप्तानी की थी और 68 मैच जीते थे।

    Hero Image
    IPL 2022: विराट कोहली के बाद डुप्लेसिस को टीम का कप्तान बनाया गया (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2022, RCB new captain: विराट कोहली ने जब पिछले सीजन यानी आइपीएल 2021 के बाद जब आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी तब ये बड़ा सवाल था कि अब इस टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी, लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है और फाफ डुप्लेसिस इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं। डुप्लेसिस आरसीबी के 7वें कप्तान बने हैं और इनसे पहले 6 खिलाड़ी इस टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैचों में और सबसे लंबे समय तक कप्तानी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने ही की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन खिलाड़ी रहे आरसीबी के कप्तान

    आइपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में आरसीबी का कप्तान राहुल द्रविड़ को बनाया गया, लेकिन इससे अगले सीजन यानी साल 2009 में टीम की कप्तानी केविन पीटरसन को दे दी गई। इस सीजन में पीटरसन ने सिर्फ 6 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसके बाद बीच सीजन में ही अनिल कुंबले को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई। कुंबले ने इसके बाद 2010 सीजन में भी आरसीबी की कप्तान की, लेकिन साल 2011 में टीम का कप्तान डेनियल विटोरी को बना दिया गया। उन्होंने दो सीजन यानी 201-12 में इस टीम की कप्तानी की। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में विराट कोहली टीम की कप्तानी किसी-किसी मैच में करते रहे, लेकिन साल 2013 में वो टीम के फुलटाइम कप्तान बना दिए गए। 

    विराट कोहली की बात करें तो 2011 से लेकर उन्होंने इस टीम की कप्तानी 2021 तक की जिसमें दो सीजन उन्होंने कुछ खास मौकों पर ही कप्तानी की। वहीं इस बीच यानी साल 2017 में सिर्फ तीन मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी। 

    आरसीबी के कप्तानों का रिकार्ड

    राहुल द्रविड़- 14 मैच- 4 जीते, 10 हारे

    केविन पीटरसन- 6 मैच- 2 जीते, 4 हारे

    अनिल कुंबले- 35 मैच- 19 जीते, 16 हारे

    डेनियल विटोरी- 28 मैच- 15 जीते, 13 हारे

    विराट कोहली- 140 मैच- 64 जीते, 69 हारे, 3 टाई, 4 कोई रिजल्ट नहीं

    शेन वाटसन- 3 मैच- 1 जीते, 2 हारे

    आइपीएल 2022 के लिए आरसीबी की टीम

    विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल। 

    comedy show banner