Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020: चोट के कारण सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं इशांत, अब दिल्ली की टीम चाहती है रिप्लेसमेंट

    By TaniskEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 06:38 PM (IST)

    दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के कारण अब तक आइपीएल 2020 में एक ही मैच खेल पाए हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट चाहत ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा। (एएनआइ)

    दुबई, एएनआइ। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के कारण अब तक आइपीएल 2020 में एक ही मैच खेल पाए हैं। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनका रिप्लेसमेंट चाहती है। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल को पत्र लिखकर उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग की है। चोट के कारण यह तेज गेंदबाज ने अब तक आइपीएल के 13 वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ही मैच खेल सका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि इशांत की जगह पर किसी और खिलाड़ी के टीम में शामिल करने के लिए आइपीएल गवर्निंग काउंसिल से अनुरोध किया गया है। सूत्र ने कहा कि हां, हमने इशांत की जगह किसी और को टीम में शामिल करने को लेकर आयोजकों से अनुरोध किया है।

    दिल्ली की टीम इस सीजन में खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान है। टीम के पहले मैच से पूर्न इशांत शर्मा अपनी पीठ चोटिल कर बैठे और कुछ मैच नहीं खेले।इसके बाद पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन अपना कंधा चोटिल कर बैठे। हालांकि, वह कंधे की चोट जल्दी ठीक हो गई और उनकी टीम में वापसी हो गई। इसके बाद लेग स्पिनर अमित मिश्रा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा का अपनी गेंद पर कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए। वह इस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं और वे अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। 

    बता दें कि दिल्ली की टीम के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम सात में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन उनका असल इम्तिहान रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबूधाबी में था। मुंबई ने दिल्ली की खामियों को उजागर करते हुए उन्हें इस मुकाबले में पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।