Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 साल की इंडोनेशियाई गेंदबाज ने टी20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 गेंद फेंकी; बिना रन दिए झटके 7 विकेट

    मंगोलिया के खिलाफ रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने घातक गेंदबाजी की। रोहमालिया ने 3.2-3-0-7 का असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। रोहमालिया चौथी ऐसी गेंदबाज बनीं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 विकेट लेने का कमाल किया है। इसके अलावा फ्रेडरिक ओवरडिज्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फ्रेडरिक ने ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक मैच के दौरान फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7 की घातक गेंदबाजी की थी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 25 Apr 2024 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    Rohmalia Rohmalia ने टी20I क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indonesian bowler Rohmalia Rohmalia: इंडोनेशियाई गेंदबाज रोहमालिया रोहमालिया ने टी20I के क्रिकेट में असाधारण गेंदबाजी करते हुए नया इतिहास रच दिया है। 17 साल की रोहमालिया ने 3.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क के नाम था, जिन्होंने 2021 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक मैच के दौरान फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7 की घातक गेंदबाजी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयन क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैच की सीरीज के आखिरी टी20I में मंगोलिया के खिलाफ रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने घातक गेंदबाजी की। रोहमालिया ने 3.2-3-0-7 का असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। रोहमालिया रोहमालिया चौथी ऐसी गेंदबाज बनीं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 विकेट लेने का कमाल किया है। रोहमालिया ने 2019 में मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि चंद के 2.1-2-0-6 के स्पैल को पीछे छोड़ते हुए टी20I डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

    T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पुरुष और महिला)

    • रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया महिला): मंगोलिया के खिलाफ 3.2-3-0-7, 2024
    • फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड महिला): फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7, 2021
    • एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना महिला): पेरू के खिलाफ 3.4-0-3-7, 2022
    • सयाजरुल एजात इद्रस (मलेशिया पुरुष): चीन के खिलाफ 4-1-8-7, 2023

    इंडोनेशिया ने जीता मैच

    बात करें मैच की तो इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए नी पुतु अयु नंदा सकारिनी ने 44 गेंद पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। मेंदबयार एनखज़ुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- 103 साल के CSK सुपर फैन की MS Dhoni से है मिलने की चाहत, थाला का मैच देखने के लिए दिल्‍ली तक पैदल जाने को तैयार

    मंगोलिया को 24 रन पर समेटा

    यहां से रोहमालिया ने मोर्चा संभाला और मंगोलियाई बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया। उनके स्पेल के दम पर इंडोनेशिया ने अपने मंगोलिया को 16.2 ओवर में 24 रन पर समेट दिया और 127 रन से मैच जीत लिया। रोहमालिया के शानदार प्रदर्शन से इंडोनेशिया ने 5 मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त भी ले ली है। रोहमालिया ने 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1.42 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढे़ं- पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर Bismah Maroof ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट