Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: बांग्‍लादेश को हराने के साथ ही टीम इंडिया ने हासिल किया खास मुकाम, साउथ अफ्रीका की बराबरी की

    Updated: Sun, 22 Sep 2024 04:58 PM (IST)

    highest test winning team चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 280 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से चौथी सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। दोनों ही देशों ने टेस्‍ट में 179-179 मैच जीते हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने 280 रन से जीता मुकाबला। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 280 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से चौथी सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। दोनों ही देशों ने टेस्‍ट में 179-179 मैच जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने खेले 580 टेस्‍ट 

    • भारतीय टीम ने 1932 से अब तक 580 टेस्‍ट खेले हैं।
    • इस दौरान टीम ने 179 मैच में जीत दर्ज की है।
    • इसके अलावा 178 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
    • 1 मैच टाई और 222 ड्रॉ भी रहे हैं।
    • दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने 1889 से अब तक 466 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
    • इस दौरान टीम को 179 में जीत मिली है।
    • 161 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 126 मैच ड्रॉ रहे हैं।

    ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट 

    सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीतने वाली टीम ऑस्‍ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने अब तक 866 टेस्‍ट खेले हैं और 414 में जीत दर्ज की है। 232 में टीम ने हार का मुंह देखना पड़ा है। 2 मैच टाई और 218 ड्रॉ रहे हैं। इंग्‍लैंड ने अब तक खेले 1077 टेस्‍ट में 397 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

    325 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 355 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर वेस्‍टइंडीज टीम है। विंडीज टीम ने 1928 से अब तक 580 टेस्‍ट खेले हैं। इसमें से टीम को 183 में जीत और 214 में हार मिल है। 1 मैच टाई और 182 ड्रॉ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 'नहीं पता बाहर लोग क्या बोलते हैं,' ऋषभ पंत ने ऐसा क्यों कहा? गिल के साथ खास रिश्ते का किया खुलासा

    सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच जीतने वाली टीम

    • ऑस्‍ट्रेलिया: 866 मैच, 414 जीते
    • इंग्‍लैंड: 1077 मैच, 397 जीते
    • वेस्‍टइंडीज: 580 मैच, 183 जीते
    • भारत: 580 मैच, 179 जीते
    • साउथ अफ्रीका: 466 मैच, 179 जीते

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 'मैं वैसा ही बनना चाहता हूं', MS Dhoni से तुलना पर Rishabh Pant ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब