Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बल्लेबाजों ने ODI और T20I में बतौर ओपनर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टेस्ट में कुक ने बाजी मारी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jun 2020 08:41 PM (IST)

    वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दोनों बल्लेबाज भारतीय हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय बल्लेबाजों ने ODI और T20I में बतौर ओपनर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टेस्ट में कुक ने बाजी मारी

    नई दिल्ली, जेएनएन। किसी भी मैच में टीम के ओपनर की जिम्मेदारी बहुती बड़ी होती है। ओपनरों पर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी तो होती ही है उसे विरोधी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करते हुए रन भी बनाना पड़ता है और ये काम आसान नहीं होता है। ओपनर बल्लेबाजों पर टीम का आधार टिका होता है और कई बार मैच का फैसला इनके प्रदर्शन पर आधार पर तय हो जाता है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो ओपनर बल्लेबाजों को कई बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन करना पड़ता है और इसमें टीम का हित जुड़ा होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड क्रिकेट में एक से बढ़कर एक ओपनर बल्लेबाज हुए हैं। हालांकि कई ओपनर बल्लेबाज अपनी भूमिका में नाकाम भी रहे या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन कई ऐसे सलामी बल्लेबाज भी हुए या फिर हैं जिन्होंने अपने खेल के बूते ना सिर्फ टीम का नाम रोशन किया बल्कि अपना नाम भी रिकॉर्ड बुक में अंकित कराया। टेस्ट वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात हो तो इसमें बाजी मारी है इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक, भारत के सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने। 

    टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक के नाम पर है। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 11,845 रन बनाए थे। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो बतौर ओपनर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। 

    वनडे में ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर ने 15310 रन बनाए थे। वैसे 50-50 के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक भी सचिन के नाम पर ही है। ODI में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल मैच में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल लेवल पर ओपनर की हैसियत से कुल 2313 रन बनाए हैं जो सबसे ज्यादा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी रोहित के नाम पर ही है। 

    ओपनर के तौर पर टेस्ट, वनडे व टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

    टेस्ट क्रकेट - एलिएस्टर कुल (11845 रन)

    वनडे क्रिकेट - सचिन तेंदुलकर (15310 रन)

    टी20 क्रिकेट - रोहित शर्मा (2313 रन)