Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का ये रिकार्ड, केप टाउन में छोड़ सकते हैं पीछे

    भारतीय टीम के कप्तान केप टाउन टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं और इस मैच में उनकी नजर खास रिकार्ड पर रहेगी। वह साउथ अफ्रीका की सरजमी पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 10 Jan 2022 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ कप्तान विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह वापसी करने के लिए तैयार हैं। पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। अब तीसरे और निर्णायक मैच को जीतने वाली टीम ही ट्राफी अपने नाम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के कप्तान केप टाउन टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं और इस मैच में उनकी नजर खास रिकार्ड पर रहेगी। वह साउथ अफ्रीका की सरजमी पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली ने पिछले दो साल से कोई शतक नहीं बनाया है और वह अपनी वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली शतकीय पारी के बाद उनके फैंस को सैंकड़े का इंतजार है।

    कोहली तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकार्ड

    साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में कोहली कोच द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। अब तक उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेलकर कुल 611 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं और भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। 14 रन बनाने के साथ ही द्रविड़ से कोहली आगे निकल जाएंगे।

    सबसे ज्यादा रन दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज हैं। 5 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 1161 रन बनाए थे। पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने भारत के खिलाफ अपने घर पर 974 रन बनाए हैं और सचिन के बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 704 जबकि द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं।