Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan Head To Head: एशिया कप में भारत का पलड़ा रहा है भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 01:27 PM (IST)

    India vs Pakistan Head To Head भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 में दूसरी बार भिड़ने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले आइए इन दोनों के बीच हुए अब तक के आंकड़ो को जान लेते हैं कि आखिर किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।

    Hero Image
    India vs Pakistan Head To Head: रोहित शर्मा और बाबर आजम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट फैंस के लिए एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच के रूप में सुपर संडे इंतजार कर रहा है। एशिया कप के लीग स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत जारी रखी थी और सुपर 4 के इस मैच में भी टीम इंडिया हावी होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगी। एशिया कप में दोनों टीमों की राइवलरी की बात करें तो पाकिस्तान की तुलना में टीम काफी आगे नजर आती है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस फॉर्मेट में भारत 7-2 से आगे है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड टू हेड रिकॉर्ड एशिया कप- एशिया कप में अब तक दोनों टीमें 15 बार आपस में खेली है जिसमें से 9 बार बाजी भारत के हाथ लगी है जबकि 5 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 1997 में मैच एक बार धुल गया था। एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

    सर्वाधिक रन रोहित के नाम-

    T20I में, भारत के कप्तान रोहित शर्मा 134 T20I में 31.43 के औसत और 139.85 के स्ट्राइक रेट से 3,520 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 101 T20I में 50.78 की शानदार औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 3,402 रन बनाए हैं।पाकिस्तान के लिए, कप्तान बाबर आज़म 76 T20I में 44.34 के औसत और 129.3 के स्ट्राइक रेट से 2,705 रन बनाकर चार्ट में सबसे आगे हैं।

    सर्वाधिक विकेट, चहल के नाम-

    इस सूची में दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। भारत की तरफ से जहां युजवेंद्र चहल ने 64 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान के नाम 66 मैचों में 77 विकेट है। आज के मैच में भी दोनों गेंदबाज आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि चहल अब तक उस रंग में नजर आए नहीं जिसके लिए वह जाने जाते हैं।