India vs Pakistan: कोहली के 3 डॉट बॉल, भुवी के 19 रन, हार्दिक का डक और पंत की लापरवाही, यह थे भारत की हार के सबसे बड़े कारण
India vs Pakistan Asia cup 2022 टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में जो हार मिली उसके बहुत से कारण रहे जिसमें भुवी का 19वें ओवर में पिटना कोहली द्वारा अहम मौके पर तीन गेंद डॉट खेलना और हार्दिक का डक पर आउट होना प्रमुख रहा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। India vs Pakistan Asia cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में जो मुकाबला रविवार को खेला गया उसमें दोनों टीमों की तरफ से अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जीत तो अंत में एक ही टीम को मिलती है और यही हुआ। अच्छे प्रयासों के बीच कुछ गलतियां ऐसी जरूर होती हैं जो किसी एक टीम को पीछे कर देती है और टीम इंडिया की तरफ से भी ऐसी ही कुछ गलतियां देखने को मिली जिसकी वजह से रोहित शर्मा की टीम को बाबर आजम की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया। आइए टीम इंडिया की कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय पारी के वो आखिरी 3 डॉट बॉल
पहली पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की थी और इस पारी का 20वां ओवर हारिस राउफ फेंकने आए थे। राउफ का सामना उस वक्त क्रीज पर विराट कोहली कर रहे थे। राउफ ने पहली गेंद वाइफ फेंकी और भारत को एक रन मिला। इसके बाद उन्होंने पहली गेंद सही फेंकी जिस पर रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने शॉट लगाया और वो रन ले सकते थे, लेकिन उन्होंने रन नहीं लिया जबकि भुवी दूसरी तरफ क्रीज पर थे जो रन बना सकते थे। वहीं तीसरी गेंद यॉर्कर थी जिसे कोहली ने रोक दिया और फिर चौथी गेंद पर विराट कोहली खुद ही रन आउट हो गए हालांकि इस गेंद पर एक रन मिला। आखिरी ओवर की इन तीन डॉट गेंद पर प्रयास अच्छा होता तो जरूर कुछ रन जुटाए जा सकते थे जो भारत के हित में होता।
19वें ओवर में भुवनेश्वर ने दिए 19 रन
पाकिस्तान दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 18वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 156 रन था और क्रीज पर आसिफ अली और खुशदिल शाह थे। यानी पाकिस्तान को अगले 12 गेंदों पर 26 रन की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवी के हाथों में सौंपी, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से लुटिया डुबो दी। भुवी ने 19वें ओवर में कुल 19 रन लुटा दिए और मैच यहीं पर हाथ से निकल गया। भुवी ने इस ओवर में दो वाइड गेंदें फेंकी साथ ही इस ओवर में उनकी गेंदों पर एक छक्का, दो चौके लगे साथ ही उन्होंने तीन सिंगल रन भी दिए।
हार्दिक पांड्या का डक पर आउट होना व सूर्या का विकेट
हार्दिक पांड्या जिस वक्त क्रीज पर आए उस वक्त टीम इंडिया को तेज से रन बनाने की जरूरत थी और वो ऐसा कर सकते थे, लेकिन वो सिर्फ 2 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए और उनके विकेट ने भी टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया। सूर्यकुमार गजब की लय में दिख रहे थे, लेकिन वो 10 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनका आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा।
रिषभ पंत का लापरवाह शॉट
पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मैच में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया और उनकी जगह रिषभ पंत को मौका दिया गया, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने काफी निराश किया। रिषभ पंत अभी टी20 मैच के फ्लेवर को समझने की ही कोशिश कर रहे हैं। जहां उन्हें जिम्मेदारी के साथ रन बनाने थे वहां उन्होंने हर बार की तरह से लापरवाह शॉट खेला और अपना विकेट शादाब खान की गेंद पर गिरा दिया। पंत को अपनी जिम्मेदारी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्हें टीम के लिए रन भी बनाने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।