Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2019: प्लेइंग इलेवन में नहीं थे जडेजा, फिर भी पहले इनिंग में कराई भारत की वापसी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 02:09 PM (IST)

    India vs England ICC World Cup 2019 इस विश्व कप में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वो हैं दिनेश कार्तिक औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    World Cup 2019: प्लेइंग इलेवन में नहीं थे जडेजा, फिर भी पहले इनिंग में कराई भारत की वापसी

    नई दिल्ली, जेएनएन। India vs England ICC World Cup 2019: इस विश्व कप में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वो हैं दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा। इसके बावजूद इंग्लैंड खिलाफ जडेजा ऐसा प्रदर्शन किया, जो मैच को बदल कर रखा दिया। जी हां, बिना प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए, उन्हें टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, भारत को इस मैच जीत नसीब नहीं हुई। इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC World Cup 2019: किसी की हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता, अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान

    टीम को दिलाया पहली सफलता
    इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ओपनिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगा दी। क्या शमी, क्या चहल, क्या कुलदीप और क्या हार्दिक सबको चुन- चुन कर रन मारे। 22 ओवर में दोनों खिलाड़ी ने टीम का स्कोर 160 पहुंचा दिया। भारतीय टीम को अब भी विकेट की तलाश थी। 23वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव। उनकी पहली गेंद को रॉय मिड ऑफ के ऊपर से मारना चाहा। गेंद बॉउंड्री लाइन के आगे गिरने लगी, तभी जडेजा ने अपनी बाईं ओर दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। इस कैच को विश्व के बेस्ट कैच में गिना जा रहा है। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली सफलता मिली।

    बतौर सब्सिस्टट्यूट मैदान में थे मौजूद
    रवींद्र जडेजा उस समय मैदान पर बतौर सब्सिस्टट्यूट मौजूद थे। वह केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मैदान में आए थे। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा था। उस वक्त वह शिखर धवन की जगह मैदान में मौजूद थे। इसके अलावा इस विश्व कप में वह कई बार मैदान में बतौर सब्सिस्टट्यूट नजर आ चुके हैं।