Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका दौरे पर इन 5 नए खिलाड़ियों पर होगी नजर, किसको मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 07:47 AM (IST)

    India tour of sri Lanka eyes सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को मुंबई से कोलंबो पहुंची।

    Hero Image
    भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ नीतिश राणा- फोटो ट्विटर पेज

    कोलंबो, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को मुंबई से कोलंबो पहुंची। इस दौरे पर नियमित कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के बिना पहुंची है। इस दौरे पर पूर्व दिग्गज और नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार सप्ताह के दौरे पर आई भारतीय टीम में 5 नए खिलाड़ी भी शामिल हैं। देवदत्‍त पडीक्कल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्‍णप्‍पा गौतम और चेतन सकारिया को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था। इसमें से दो खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी।

    देवदत्त जहां मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं तो हीं रितुराज पूर्व कप्तान एमएस धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। नीतिश राणा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए काफी अच्छा किया है तो के गौतम लगातार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स के लिए कारगर साबित हुए हैं। इन सबके बीच युवा सनसनी चेतन सकारिया पर सबकी नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस युवा तेज गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है। भारतीय टीम में नेट बॉलर से मुख्य टीम में जगह बनाकर सकारिया ने लंबा सफर जल्दी तय कर लिया। अब असली इम्तिहान श्रीलंका में उनके सामने होगा।

    धवन की अगुआई वाली टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं और ऐसे में धवन की टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैं जबकि राहुल द्रविड इस टीम के कोच हैं।

    बीसीसीआइ ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें आलराउंडर हार्दिक और स्पिनरों की अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्रा सिंह चहल को भी जगह दी गई है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शा, नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम के पास युवा ईशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प है। भारतीय टीम दौरे पर अभ्यास के लिए अपनी दो टीमें बनाकर आपस में अभ्यास मैच खेलेगी।

    टीम:

    शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शा, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्रा सिंह चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

    नेट गेंदबाज :

    ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।