Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India ODI Series Record: 14 साल में घर पर 5वीं सीरीज हारा भारत, पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज के देखें आंकड़े

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 12:01 AM (IST)

    India ODI Series Record ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत में चार साल बाद जीती सीरीज। फोटो- AP

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज को कंगारुओं ने 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद भारत में कोई वनडे सीरीज जीती है। वहीं, पिछले 10 वनडे सीरीज में यह भारत की दूसरी हार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को उसी की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीता है। भारत ने घर में 2009 के बाद से पांचवीं वनडे सीरीज गंवाई है। तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने ( 2009,2019, 2023), एक बार साउथ अफ्रीका (2015), एक बार पाकिस्तान ने (2012-13) भारत को घर में सीरीज हराई है।

    वहीं, भारत के खिलाफ चेन्नई के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कंगारू टीम ने पिछले 6 वनडे मैच में यहां पांच में जीत हासिल की है। एक मैच 2017 में हारा है। 

    india vs austrelia odi series

    पिछली 10 सीरीज में दूसरी गंवाई

    बता दें कि भारत ने 2018 से पिछली 10 वनडे सीरीज में यह दूसरी सीरीज गंवाई है। आठ वनडे सीरीज भारत ने अपने नाम की है। 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया था। 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से भारत को मात दी। 2019 में ही भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हारकर सीरीज जीती। 2020 में भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछली हार का बदला लिया।

    लगातार तीसरी सीरीज जीतने का टूटा सपना

    2021 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। 2022 में वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं, 2022 में ही भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। साल 2023 की शुरूआत में भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद 2023 में ही घर में भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दे दी और घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतने के सपने को तोड़ दिया।