भारत ने श्रीलंका को हराकर इन दो टीम के वर्ल्ड रिकार्ड की कर ली बराबरी, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जो कमाल शुरू किया वो वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला। रविवार को हासिल जीत करने के साथ ही टी20 में लगातार 12 मैच में ना हारने का वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने नए कप्तान रोहित शर्मा के दौर में नई शुरुआत की है। टीम ने पिछली तीन टी20 सीरीज में लगातार सारे मुकाबलों को जीत कर विरोधी को चारो खाने चित करते हुए क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जो कमाल शुरू किया वो वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला। रविवार को हासिल जीत करने के साथ ही टी20 में लगातार 12 मैच में ना हारने का वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला। इससे पहले भी दो टीमों ने इतने ही मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। भारत ने श्रेयस अय्यर के लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर 16.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 62 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारत ने की वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने लगातार 12 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान और रोमानिया ने इससे पहले लगातार इतने ही मुकाबले जीतने का रिकार्ड बनाया था। भारतीय टीम भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गई है। यह दोनों ही टीमें 12 जीत के बाद थम गई थी जबकि भारत के पास एक और मैच जीतकर वर्ल्ड रिकार्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई सीरीज में तीन लगातार मैच जीते थे। इसके बाद वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के सारे मुकाबले जीते। इस जीत की शुरुआत भारतीय टीम ने पिछले साल यूएई में हुए आइसीसी टी20 विश्व कप में की थी। टूर्नामेंट के आखिरी तीन मुकाबलों में भारत ने अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामिबिया को हराया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।