Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा और शिखर धवन पर अंग्रेजों ने लगाई लगाम, 2019 के बाद भारत की सबसे खराब शुरुआत

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 03:03 PM (IST)

    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी मैदान पर उतरी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे वह तेज शुरुआत करने में नाकाम रहे।

    Hero Image
    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला लिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी मैदान पर उतरी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे वह तेज शुरुआत करने में नाकाम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 सीरीज में दमदार जीत के बाद वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। रोहित और धवन की जोड़ी मैदान पर मनमुताबिक शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड, सैम कुर्रन और टॉम कुर्रन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत को रन बनाने का मौका नहीं दिया।

    2019 के बाद सबसे धीमी शुरुआत

    भारतीय टीम के लिए यह 2019 के बाद अब तक की सबसे धीमी शुरुआत रही। पहले पावरप्ले में भारत ने कोई विकेट तो नहीं गंवाया लेकिन रन भी सिर्फ 39 ही बने। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी खेलने के बाद इससे बेहतर शुरुआत की थी।

    पिछली सीरीज में हुई दमदार शुरुआत

    ऑस्ट्रेलिया में पहले वनडे में भारत ने 10 ओवर में 80 रन बनाए थे हालांकि 3 विकेट भी गिरे थे। दूसरे मुकाबले में टीम ने 67 रन बनाए थे और दो विकेट खोया था। तीसरे मैच में भारत की शुरुआत धीमी थी लेकिन यहां भी 10 ओवर के बाद 49 रन बने थे। इससे पहले न्यूजीलैंड में भारत ने पावरप्ले में 55 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम 59 रन बनाने में कामयाब हुई थी। तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने 10 ओवर में 56 रन बनाए थे।  

    रिषभ पंत व सूर्यकुमार को नहीं मिला मौका, दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, पहली बार वनडे में साथ खेलेंगे पांड्या बंधू