Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को पहली बार वनडे में 10 विकेट से चटाई धूल, इन दो खिलाड़ियों ने किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने वनडे में 10 विकेट की जीत पहली बार हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चार बार 9 विकेट से जीत हासिल की लेकिन 10 विकेट से हराने में पहली बार कामयाबी मिली।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में की। इंग्लैंड की धरती पर उसी टीम को धूल चटाते टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया। ओवल वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे महज 110 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत दर्ज कर टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। यह भारतीय टीम की वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। भारत के लिए गेंदबाजी में बुमराह तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा रहे असली स्टार।
मंगलवार को कनिंग्स्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए टीम के दो अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शुरुआत 8 ओवर में ही इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही दो कामयाबी हासिल की। इस जोड़ी के आगे इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए बुमराह ने 6 जबकि शमी ने 3 बल्लेबाजों को आउट कर 110 रन पूरी टीम समेट दी।
भारत को इंग्लैंड पर मिली सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे में 10 विकेट की जीत पहली बार हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चार बार 9 विकेट से जीत हासिल की थी लेकिन 10 विकेट से हराने में पहली बार कामयाबी मिली। साल 1982 में लीड्स में, 1986 में ओवल में, 2014 में बर्मिंघम के मैदान पर और 2015 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत की 10 विकेट से वनडे जीत
वैस वनडे में यह छठा मौका है जब भारत को 10 विकेट की जीत मिली है। इस्ट अफ्रीका (अब साउथ अफ्रीका) के खिलाफ 1975 विश्व कप में भारत ने यह कामयाबी पहली बार हासिल की थी। 1984 में श्रीलंका के खिलाफ, 1997 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ, 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ, 2001 में केन्या के खिलाफ, 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ और अब इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में भारत ने यह कमाल फिर कर दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।