टी-20 में विजयी रथ पर सवार भारत, लगातार 10 मैच जीते, आखिरी बार इस टीम से मिली थी हार
टीम इंडिया श्रीलंका को गुरुवार को हराकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दो मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी-20 क्रिकेट में विजयी रथ पर सवार है। पिछले 10 मुकाबलों में सभी में टीम को जीत मिली है। लगातार दो सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान टीम ने 62 रनों से जीत हासिल की। सबसे छोटे फार्मेट में टीम इंडिया का विजयी सफर आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में शुरू हुआ था। इसके बाद से अभी तक टीम कोई भी मैच नहीं हारी है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप
आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। रोहित शर्मा को तभी वनडे और टी-20 में कप्तान बनाया गया था। कीवी टीम का टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया गई। टेस्ट और वनडे दोनों में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। हालांकि, दौरे पर टी-20 सीरीज नहीं हुई थी। चोटिल होने के कारण रोहित इस दौरे पर नहीं गए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने आई। दोनों में मेहमान टीम का क्लीन स्वीप हुआ।
आखिरी बार इस टीम से मिली थी हार
क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में टीम इंडिया को आखिरी बार आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले पाकिस्तान से भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामिबीया को हराया था। टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थी।
टीम इंडिया के पिछले 10 टी-20 मैच
- श्रीलंका को 62 रनों से हराया।
- वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया।
- वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया।
- वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया।
- न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया।
- न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया।
- न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया।
- नामीबिया को 9 विकेट से हराया।
- स्काटलैंड को 8 विकेट से हराया।
- अफगानिस्तान को 66 रन से हराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।