Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: 89/3 से 119 रन पर ऑलआउट, भारतीय बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तान के सामने किया सरेंडर; शर्मसार रिकॉर्ड्स बने

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 11:50 PM (IST)

    T20 WC 2024 IND vs PAK भारतीय बल्‍लेबाजों ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्‍तान के सामने सरेंडर कर दिया। न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम पाकिस्‍तान के सामने पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑलआउट हुई।

    Hero Image
    शिवम दुबे केवल 3 रन बनाकर आउट हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में भारतीय टीम ने उम्‍मीद से परे पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 19वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक समय 89/3 के स्‍कोर पर थी और लग रहा था कि वो बड़ा स्‍कोर खड़ा करेगी। मगर 19वें ओवर में भारत 119 रन पर ऑलआउट हुआ।

    भारतीय बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के सामने आसानी से अपने विकेट थ्रो किए। इसकी शुरुआत सूर्यकुमार यादव के विकेट के साथ हुई। हैरिस रउफ द्वारा किए पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्या ने मिड ऑफ में आमिर को आसान कैच थमा दिया। भारतीय टीम के स्‍कोर में 6 रन का इजाफा हुआ था कि शिवम दुबे (3) को नसीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई। शाह ने अपनी गेंद पर दुबे का आसान कैच लपका।

    यह भी पढ़ें: बाबर आजम के मायाजाल में उलझकर पवेलियन लौटे Rohit Sharma, पत्‍नी रितिका का 'हाय-राम' वाला रिएक्‍शन हुआ वायरल

    आमिर की गजब की वापसी

    इसके बाद मोहम्‍मद आमिर पारी का 15वां ओवर करने आए। उन्‍होंने पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके। आमिर ने पहली गेंद पर ऋषभ पंत (42) को मिड ऑफ में बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर आमिर ने जडेजा को इमाद वसीम के हाथों कैच आउट करा दिया। स्‍कोर 112 रन पर पहुंचा कि हार्दिक पांड्या को हैरिस रउफ ने डीप स्‍क्‍वायर लेग पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट करा दिया।

    फिर रउफ ने जसप्रीत बुमराह को 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाद वसीम के हाथों कैच आउट कराया। अर्शदीप सिंह (9) रनआउट हुए और भारतीय पारी का अंत हुआ। पाकिस्‍तान की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ ने तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्‍मद आमिर को दो विकेट मिले। शाहीन अफरीदी के खाते में एक विकेट आया।

    शर्मनाक रिकॉर्ड्स

    • पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला मौका रहा, जब भारत के एक से ज्‍यादा खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह दोनों शून्‍य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
    • पाकिस्‍तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत को ऑलआउट किया।
    • भारतीय टीम ऑलआउट होने के बाद कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच जीत नहीं पाई है। ऐसा 11 बार हुआ जब भारत टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑलआउट हुई और हर बार उसने शिकस्‍त झेली।
    • भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना चौथा सबसे छोटा स्‍कोर बनाया।

    टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के सबसे छोटे स्‍कोर

    • 79 बनाम न्‍यूजीलैंड, 2016, नागपुर
    • 110/7 बनाम न्‍यूजीलैंड, 2021, दुबई
    • 118/8 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009, नॉटिंघम
    • 119 बनाम पाकिस्‍तान, 2024*, न्‍यूयॉर्क

    यह भी पढ़ें: नसीम शाह ने भारत को रुलाया, अरमानों पर फेर दिया पानी,विराट कोहली भी कुछ नहीं कर पाए