IND vs WI Video: ODI डेब्यू करते ही Mukesh Kumar ने किया कमाल, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
मुकेश कुमार ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। टेस्ट के बाद मुकेश कुमार को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। पहले मैच में मुकेश कुमार को एक विकेट मिला।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से हो चुका है। पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपना वनडे डेब्यू किया। मुकेश भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच सबसे कम दिन लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।
मुकेश कुमार ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। टेस्ट के बाद मुकेश कुमार को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। जडेजा ने उन्हें वनडे कैप सौंपी। भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। ईशान ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Just a week back he got his Test Cap 🧢
Now he's got an ODI cap as well! 🙌
What a month Mukesh Kumar is having 👏👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/v2Gm9S6Ed5
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए मुकेश कुमार
बता दें कि मुकेश कुमार ने वनडे डेब्यू करते ही एक अनोखा कमाल कर दिया। वह कम दिनों के हिसाब से टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस श्रीकांत मौजूद हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने के लिए मात्र दो (25 नवंबर और 27 नवंबर 1981) दिन का समय लगा था। टीए शेखर को भी दो दिन (21 जनवरी और 23 जनवरी 1983) का समय लगा था।
7 दिन के अंदर किया टेस्ट और वनडे में डेब्यू
तीसरे स्थान पर भरत अरुण मौजूद हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में डेब्यू (24 दिसंबर और 17 दिसंबर 1986) करने के लिए 7 दिन का समय लगा था। चौथे नंबर पर नीलेश कुलकर्णी (26 जुलाई और 2 अगस्त 1997) मौजूद हैं, इन्हें टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने के लिए 7 दिन लगे थे। वहीं, पांचवें नंबर पर मुकेश कुमार (20 जुलाई और 27 जुलाई) हैं, इन भी 7 दिन लगे टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने का समय लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।