टेस्ट के बाद T20I में भी हिट हुए Yashasvi Jaiswal, जमकर मचाई बल्ले से तबाही, रोहित-पंत के क्लब में हुए शामिल
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। यशस्वी ने 51 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे। यशस्वी ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 165 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप जमाई और वेस्टइंडीज को मैच से पूरी तरह से आउट कर दिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट का आगाज शतक के साथ करने वाले यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम की जर्सी में टी-20 इंटरनेशनल में भी हिट साबित हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में यशस्वी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई इस युवा बैटर की बल्लेबाजी का मुरीद हो गया। यशस्वी ने 51 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाकर लौटे।
यशस्वी का धमाका
यशस्वी जायसवाल शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। पारी के पहले ही ओवर में ओबेड मैकॉय के खिलाफ यशस्वी ने दो चौके जमाते हुए अपना खाता खोला। यशस्वी को दूसरे छोर से शुभमन गिल का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने पावरप्ले में मिलकर 66 रन बटोरे। यशस्वी ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का अपना पहला अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया।
5⃣0⃣ up for Shubman Gill 👏
5⃣0⃣ up for Yashasvi Jaiswal - his first in T20Is 👌#TeamIndia on a roll here in chase! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs#WIvIND pic.twitter.com/gJc3U9eRBR
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
चौथे सबसे युवा बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से टी-20 इंटनरेशनल में अर्धशतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। यशस्वी ने 21 साल 227 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट में अपनी पहली फिफ्टी जमाई है। भारत की ओर से सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 20 साल 143 दिन की उम्र में यह कारनामा करके दिखाया था।
गिल ने भी मचाई तबाही
यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने उतरे शुभमन गिल ने भी बल्ले से जमकर हल्ला बोला। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर में ही शतकीय साझेदारी निभाई और पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े। यशस्वी-गिल की यह पार्टनरशिप भारत की ओर से इस फॉर्मेट में की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
गेंदबाजी में अर्शदीप-कुलदीप ने चला जादू
गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 38 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप भले ही महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने सही समय पर भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव का जादू एकबार फिर सिर चढ़कर बोला और उन्होंने एक ही ओवर में निकोलस पूरन और रोवमेन पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।