Video: इस भारतीय खिलाड़ी से उलझे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज, अंपायर दौड़कर आए बीच बचाव करने
मैच के तीसरे दिन भारत ने मेजबान के सामने दूसरी पारी में 266 रन पर आलआउट होने के बाद 240 रन का लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान सा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत ने मेजबान के सामने दूसरी पारी में 266 रन पर आलआउट होने के बाद 240 रन का लक्ष्य रखा। भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से साथ भिड़ गए जिसके बीच अंपायर को आना पड़ा।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन 266 रन पर आल आउट हुई। अच्छी शुरुआत के बाद तीसरे दिन भारत को लगातार झटके लगे। पहले अजिंक्य रहाणे फिर चेतेश्वर पुजारा का विकेट भारत ने गंवाया। रिषभ पंत, आर अश्विन के बाद लगातार विकेट गिरते गए। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए बुमराह और मार्को जेनसन के बीच एक झड़प भी देखने को मिली।
बुमराह से उलझे मार्को
भारत के दूसरी पारी के 54वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे बुमराह को मार्को लगातार शरीर पर गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने आंखो से भी कुछ इशारा किया और फिर बातें करनी भी शुरू कर दी। इस तरह से स्लेजिंग करता देख बुमराह भी भड़क गए और उनकी तरफ बढ़े। मार्को भी तमतमाते हुए भारतीय उप कप्तान की तरफ चल पड़े और दोनों पिच के बीचो बीच आपस में उलझ गए।
Anderson vs Bumrah 2.0#INDvsSA pic.twitter.com/UO1EtsaPGB
— Umakant (@Umakant_27) January 5, 2022
मामला ज्यादा ना बिगड़े इसका ध्यान रखते हुए अंपायर तुरंत ही बीच बचाव करने पहुंच गए। दोनों ही खिलाड़ियों को शांत कर उन्होंने अपने अपने स्थान पर वापस भेजा। इस ओवर में इसके बाद भी बुमराह को गेंदबाज ने तेज रफ्तार उछाल वाली गेंद डाली। भारतीय खिलाड़ी ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद अगले ओवर में बुमराह ने कगिसो रबादा को जोरदार छक्का लगाया। हालांकि वह 7 रन बनाकर ही आउट हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।