IND vs SA: T20I में साउथ अफ्रीका से मिलती है Team India को कड़ी टक्कर, डरबन में रोमांचक होगी जंग; हेड टू हेड के आंकड़े दे रहे गवाही
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 24 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इस दौरान 13 मैचों में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है तो 10 मैचों में मैदान मेजबान टीम ने भी मारा है। यानी फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हमेशा ही कड़ी टक्कर मिली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सरजमीं पर पीटने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से भिड़ने उनके घर पहुंच चुकी है। भारतीय टीम दौरे का आगाज तीन मैचों की टी-20 सीरीज से करेगी, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर यानी रविवार को डरबन में खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए मेजबान टीम से इस फॉर्मेट में पार पाना आसान नहीं होगा।
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 24 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं। इस दौरान 13 मैचों में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है, तो 10 मैचों में मैदान मेजबान टीम ने भी मारा है।
यानी फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से हमेशा ही कड़ी टक्कर मिली है। हालांकि, टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत का रिकॉर्ड दमदार है और टीम ने यहां पर खेले 7 मैचों में से पांच में जीत का स्वाद चखा है।
First practice session in South Africa 👍
Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬
Fun, music & enjoyment with teammates 🎶
In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 - By @RajalArora
P. S. - Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎
Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
किंग्समीड डरबन में कैसा है रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया सिर्फ एक बार इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरी है, जहां भारतीय टीम ने 37 रन के मैदान मारा था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने किंग्समीड पर खेले 11 मैचों में से सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya को लेकर BCCI सचिव जय शाह का बड़ा खुलासा, बताया कब होगी टीम में वापसी
कैसी खेलती है डबरन की पिच?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी-20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। डबरन के इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है। शुरुआत में फास्ट बॉलर्स को स्विंग भी मिलती है, जिसके चलते वह काफी खतरनाक साबित होते हैं। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।