Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA Test: Rohit Sharma के लिए बुरा सपना बने Kagiso Rabada, ‘हिटमैन’ को शून्‍य पर आउट कर प्रोटियाज गेंदबाज ने हासिल किया खास मुकाम

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में टीम की तरफ से पारी का आगाज किया। रोहित शर्मा से उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरी पारी में बल्ले से शानदार परफॉर्म करते हुए दिखेंगे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कप्तान रोहित सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 28 Dec 2023 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs SA: Rohit Sharma एक बार फिर साबित हुए फिसड्डी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भी नहीं चल सका। कप्तान रोहित दूसरी पारी में 2 गेंदों का सामना करते हुए कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का शिकार बने और इस दौरान रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कगिसो ने रोहित को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया। पहली पारी में रोहित ने केवल 5 रन बनाए थे। दूसरी पारी में रोहित शून्य पर आउट हुए। रोहित को आउट कर कगिसो कबाडा ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

    IND vs SA: Rohit Sharma एक बार फिर साबित हुए फिसड्डी

    दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में टीम की तरफ से पारी का आगाज किया। रोहित शर्मा से उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरी पारी में बल्ले से शानदार परफॉर्म करते हुए दिखेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कप्तान रोहित सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फ्लॉप रहे।

    पारी के तीसरे ओवर में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रोहित को बोल्ड किया। रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। कगिसो रबाडा ने हिटमैन का विकेट लेकर एक खास मुकाम हासिल किया। रबाडा पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित को 0 पर आउट किया। वहीं, ये पहली बार रहा जब रोहित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 0 पर आउट हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने 2023 में छोड़ी दुनिया, फैंस को दिए गहरे जख्म; लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान का नाम भी शामिल

    तीसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 408 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रनों की बढ़त हासिल की। डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 185 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में भारत की तरफ से टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी मौजूद हैं। भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 62/3 है।