Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: Dean Elgar ने विदाई टेस्ट सीरीज को बनाया यादगार, तूफानी शतक जड़कर हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 09:00 AM (IST)

    Dean Elgar Century Record भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से पहली पारी में डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया और टीम को मजबूती दिलाई। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है।

    Hero Image
    Dean Elgar ने शानदार शतक जड़कर गैरी कर्स्टन के क्लब में मारी एंट्री

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dean Elgar Century Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से पहली पारी में डीन एल्गर ने शानदार शतक जमाया और टीम को मजबूती दिलाई। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 11 रन की बढ़त बना ली है। डीन एल्गर ने 141 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया और उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dean Elgar ने शानदार शतक जड़कर गैरी कर्स्टन के क्लब में मारी एंट्री

    दरअसल, डीन एल्गर (Dean Elgar) ने सेंचुरियन में पहली सेंचुरी ठोकी। वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स ने ये कमाल किया था। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली पारी में एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी की और वह दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 140 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

    घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जमाने वाले अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज

    हर्शल गिब्स - 2001 में 2 (107 और 196 रन)

    गैरी कर्स्टन - 1997 में 103 रन

    डीन एल्गर - 2023 में 100*

    यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के पूर्व प्लेयर ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 क्रिकेट में किया नया चमत्कार, पोलार्ड-रसेल के क्लब में शान से मारी एंट्री

    अगर बात करें सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम केएल राहुल की शतकीय पारी के दम से पहली पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी टीम भारत से 11 रन आगे हैं।