Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak: जीत के बाद पवेलियन पहुंचे विराट कोहली को कोच राहुल द्रविड़ से मिली झप्पी और प्यार

    Ind vs Pak पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन से मिली जीत के बाद टीम इंडिया को कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को गले लगा लिया। कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 02:15 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली को मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने गले लगा लिया (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Pak भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से जीत मिली। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था और विराट कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई वो अपने आप में नायाब था। टीम इंडिया इस मैच में इस स्थिति में थी कि एक वक्त ऐसा लग रहा था टीम को हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन विराट कोहली ने जो धैर्य दिखाया और जिस तरह की पारी खेली वो अद्भुत था। मेलबर्न मैदान पर 90,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे जो टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने लगे लगाया

    भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे और विराट कोहली ने इस ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। जीत के बाद जब विराट कोहली पवेलियन लौटे तब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें लगे लगा लिया और जमकर उन पर प्यार लुटाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    यही नहीं राहुल द्रविड़ भारत की जीत के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए। राहुल द्रविड़ आम तौर पर बेहद शांत किस्म के व्यक्ति हैं और अपने खेलने वाले दिनों में भी वो शांत ही नजर आते थे, लेकिन मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद वो एक अलग अंदाज में नजर आए जो हैरान करने वाला था। 

    इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा व अन्य खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे थे और सबने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और जश्न मनाया था। विराट कोहली भी मैच के बाद भावुक नजर आए थे और उनकी आंखों से आंसू छलक आए थे। कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी जो वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ उनकी अब तक की बेस्ट पारी रही। विराट कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)