Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 46 रन पर ऑलआउट, 5 बैटर्स नहीं खोल पाए खाता, भारत के नाम दर्ज हुआ एशिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

    Updated: Thu, 17 Oct 2024 03:17 PM (IST)

    भारतीय टीम गुरुवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर न्‍यूजीलैंड के सामने पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के पांच बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय टीम को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला भारी पड़ गया। 46 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही टीम इंडिया के नाम एशिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

    Hero Image
    भारतीय टीम का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर चल रहे पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड के सामने घुटने टेक दिए। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, जो दांव पूरी तरह उलटा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम केवल 46 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के पांच बल्‍लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों मैट हेनरी (5 विकेट) और विलियम ओ रुड़की (4 विकेट) ने भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

    टिम साउथी को एक सफलता मिली। न्‍यूजीलैंड ने गेंदबाजी आक्रमण में केवल तीन गेंदबाजों का उपयोग किया और 31.2 ओवर में भारत को समेट दिया।

    यह भी पढ़ें: 55 साल बाद शर्मनाक रिकॉर्ड! चिन्नास्वामी में बैटिंग चुनना टीम इंडिया को ले डूबा! 5 बैटर्स 'जीरो' पर OUT

    भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड

    46 रन पर ऑलआउट होते ही भारतीय टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारतीय टीम अपने घर में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। इसके अलावा भारतीय टीम ने एशिया में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट होने का धब्‍बा भी अपने ऊपर लगा लिया। वैसे, टीम इंडिया ने अपने टेस्‍ट इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्‍कोर बनाया।

    एशिया में सबसे कम स्‍कोर

    • 46 - भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, आज
    • 53 - वेस्‍टइंडीज बनाम पाकिस्‍तान, 1986
    • 53 - पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2002
    • 59 - पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2002

    भारत का टेस्‍ट में सबसे कम स्‍कोर

    • 36 - भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
    • 42 - भारत बनाम इंग्‍लैंड, लॉर्ड्स, 1974
    • 46 - भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, बेंगलुरु, आज
    • 58 - भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिस्‍बेन, 1947
    • 58 - भारत बनाम इंग्‍लैंड, मैनचेस्‍टर, 1952

    घर में भारत का सबसे कम स्‍कोर

    • 46 बनाम न्‍यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
    • 75 बनाम वेस्‍टइंडीज, दिल्‍ली, 1987
    • 76 बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
    • 83 बनाम इंग्‍लैंड, चेन्‍नई, 1977
    • 83 बनाम न्‍यूजीलैंड, मोहाली, 1999
    • कोहली निकले धोनी से आगे

    भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली गुरुवार को तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मगर कोहली ने इसके बावजूद एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ा।

    कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 536वां मैच खेला। एमएस धोनी ने कुल 535 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले थे। बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने 664 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Virat Kohli 8 साल बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे और हुए फ्लॉप, रोहित-गंभीर को भारी न पड़ जाए अपनी ये गलती!