IND vs NED: Rohit Sharma का धूम-धड़ाका, बेंगलुरु में रचा इतिहास, सचिन-सहवाग के क्लब में मारी धांसू एंट्री
Rohit Sharma Record टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। मैच में रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही तेजी से रन बटोरने का काम किया। हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 14000 रन पूरे कर लिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया। वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही।
मैच (IND vs NED) में रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही तेजी से रन बटोरने का काम किया। हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 14000 रन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक खास क्लब में एंट्री मारी।
Rohit Sharma ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर पूरे किए 14000 रन
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 12 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं।
रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत की तरफ से यह कारनामा किया। सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15,758 रन बनाए। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम 15,335 रन हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
1. वीरेंद्र सहवाग - 15,758
2. सचिन तेंदुलकर - 15,335
3. रोहित शर्मा - 14,047*
4. सुनील गावस्कर - 12,258
5. शिखर धवन - 10,867
Rohit Sharma ने AB De Villiers का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
दरअसल, कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2023 में अब तक रोहित ने 59 छक्के लगा लिए हैं। इस मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है, जिन्होंने साल 2015 में कुल 58 छक्के जड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।