Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: T20I क्रिकेट के पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार हैं सबसे पावरफुल, नया वर्ल्ड रिकार्ड बना साबित की यह बात

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 02:02 PM (IST)

    Most wickets in powerplays in T20Is history आयरलैंड के खिलाफ पहली पारी में पावरप्ले के दौरान भुवी ने भारत को पहली सफलता विरोधी कप्तान बालबर्नी को शून् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indian fast bowler Bhuvnehswar Kumar (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार कितने प्रभावी हैं साथ ही पावरप्ले के दौरान वो कितने खतरनाक हैं ये उनके इस रिकार्ड से साबित हो गया। आयरलैंड के खिलाफ रविवार को भारतीय टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला। हालांकि बारिश की वजह से ये मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया था और इसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भुवी ने पहली पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आइरिश कप्तान बालबर्नी को आउट करते इतिहास रचा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20I क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम

    आयरलैंड के खिलाफ पहली पारी में पावरप्ले के दौरान भुवी ने भारत को पहली सफलता विरोधी कप्तान बालबर्नी को शून्य पर आउट करके दिलाई और इतिहास रच दिया। अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले सैमुअल बद्री इस मामले में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज थे, लेकिन अब भुवी ने पहले नंबर पर अपना कब्जा जमा लिया है। भुवी के नाम पर पावरप्ले के दौरान कुल 34 विकेट हैं जबकि बद्री के नाम पर कुल 33 विकेट दर्ज हैं। वहीं टिम साउथी भी 33 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं क्योंकि बद्री ने उनसे कम मैचों में 33 विकेट लिए थे। 

    T20I में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के टाप 6 गेंदबाज-

    34 - भुवनेश्वर कुमार

    33 - सैमुअल बद्री

    33 - टिम साउथी

    27 - शाकिब अल हसन

    26 - जोस हेजलवुड

    26 - मुस्ताफिजुर रहमान

    26 - मिचेल स्टार्क

    आयरलैंड के खिलाफ भुवी ने 3  ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 5.30 की इकानामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 16 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। तीन ओवर में उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।