IND vs ENG: 1993 के बाद पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया यह बड़ा कारनामा, लखनऊ में शर्मसार हुआ England का बैटिंग ऑर्डर
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का जादू सिर चढ़कर बोला। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार से गदर मचाया तो रही-सही कसर कुलदीप यादव की घूमती गेंदों ने पूरी की। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 129 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का जादू सिर चढ़कर बोला। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार से गदर मचाया, तो रही-सही कसर कुलदीप यादव की घूमती गेंदों ने पूरी की। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 129 रन बनाकर सिमट गई।
1993 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के छह बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत ने यह कारनामा तीसरी बार किया है। इससे पहले साल 1993 में इंडियन बॉलर्स ने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा था। वहीं, सबसे पहली बार यह कारनामा भारतीय गेंदबाजों ने 1986 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ किया था।
WIN by 💯 runs in Lucknow ✅
🔝 of the table with 6⃣ wins in a row!#TeamIndia 🇮🇳#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/oKmCLpCzUt
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर
मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों का जवाब इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज के पास नजर नहीं आया। शमी की रफ्तार और बेमिसाल लाइन एंड लेंथ के आगे अंग्रेजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। शमी ने कहर बरपाते अपने सात ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके। शमी ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और आदिल राशिद को पवेलियन भेजा। बेयरस्टो, स्टोक्स और आदिल को शमी ने क्लीन बोल्ड किया।
बूम-बूम बुमराह का भी चला जादू
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा। बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। रूट को बुमराह ने गोल्डन डक पर चलता किया। भारतीय फास्ट बॉलर ने अपने 6.5 ओवर के स्पेल में 32 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।