Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: सीरीज जीतकर Team India ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 11 साल बाद भारत की सरजमीं पर हुआ यह कमाल; कप्तान Ben Stokes हुए शर्मसार

    टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली जबकि ध्रुव जुरैल भी 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत ने अपनी धरती पर 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs ENG: टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और इंग्लैंड टीम का साल 2012 के बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा सपना चकनाचूर हो गया है। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को अपनी मुट्ठी में कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित की सेना ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज में जोरदार कमबैक करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत का स्वाद चखा। सीरीज को अपने नाम करने के साथ-साथ भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया है।

    घर में 17वीं टेस्ट सीरीज जीत

    भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरैल भी 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

    11 साल बाद हुआ यह कारनामा

    भारत की धरती पर चौथी पारी में 150 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11 साल बाद जीत दर्ज की है। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में आखिरी बार भारतीय टीम ने 150 से ज्यादा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।

    यह भी पढ़ेंसीरीज गंवाने का Ben Stokes को जरा भी नहीं अफसोस, इंग्लिश कप्तान कर रहे टीम के प्रदर्शन पर गर्व; युवा बॉलर की दिल खोलकर की तारीफ

    स्टोक्स हुए शर्मसार

    बेन स्टोक्स को अपनी कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी को पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। स्टोक्स, रूट और एंडरसन ने इंग्लैंड को भारत में मिली 10वीं हार का हिस्सा बने हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। इस तिकड़ी के साथ यह शर्मनाक रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम भी दर्ज है।