IND vs ENG: कप्तानी डेब्यू में गिल ने कर दिया धमाल, इंग्लैंड की जमीन पर बना डाला रिकॉर्ड, जमकर हो रही है वाह-वाह
भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान शुभमम गिल ने शानदार आगज किया है और पहली पारी में अर्धशतक बना दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
शुभमन गिल ने किया शानदार आगाज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत कर चुकी है। इस दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरी है। ये गिल का लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज मुश्किल दौरा है। वह इस मैच में टॉस तो नहीं जीत सके, लेकिन बल्लेबाजी का मौका मिलने पर उन्होंने शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड़ बना दिया।
गिल ने इस मैच में अर्धशतक जमाया है। उन्होंने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह टेस्ट कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले नौवें भारतीय बन गए हैं। वहीं वह बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे तेज अर्धशतक लगान वाले बल्लेबाज बने हैं।
Every run Shubman Gill scores is like a slap in the face to his hatewatchers he hitting them hard with his performance. pic.twitter.com/yVthDBN4rX
— 𝗣𝗦𝗬𝗖𝗛𝗢²³🇮🇳 (@GoatGambhir97) June 20, 2025
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
गिल से पहले कप्तानी डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में विजय हजारे, नरिमन कॉन्ट्रैक्टर, चंदू बोर्डे, हेमचंद्र अधिकारी, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, केएल राहुल के नाम शामिल हैं।
यशस्वी ने पूरा किया शतक
गिल ने अर्धशतक पूरा किया तो उसके कुछ देर बाद यशस्वी ने अपना शतक पूरा किया। एक तरह से ये यशस्वी का भी डेब्यू मैच है। वह इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अंग्रेजों की जमीन पर पहले ही मैच में पहले ही दिन शतक जमा दिया। उनकी पारी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए और वह आसानी से रन बनाते रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।