IND vs ENG: लार्ड्स में चार साल पहले भिड़ी थी दोनों टीमें, क्या कहता है इस मैदान का रिकार्ड
IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा जहां रोहित के नेतृत्व में टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। भारत ने ओवल में टीम को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराया था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ओवल में खेले गए मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। लार्ड्स का मैदान भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। टीम इसी मैदान पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी और इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट का ऐतिहासिक फाइनल मैच भी टीम ने इसी मैदान पर जीता था। टीम के पास इस मैदान पर रोहित के नेतृत्व में सीरीज जीतने का मौका है। ओवल में जिस तरह से टीम इंडिया खेली है उसको देखते हुए यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।
इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड का रिकार्ड
टीम इंडिया ने इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर 56 मैच खेली है जिसमें से उसे 25 में जीत जबकि 27 में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। गुरुवार को जब दोनों टीमें दूसरे वनडे में उतरेंगी तो जहां टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका होगा वहीं इंग्लैंड के सामने वापसी करने की चुनौती होगी।
पिछली बार इंग्लैंड ने मारी थी बाजी
भारत और इंग्लैंड की बात करें तो दोनों टीमें पिछली बार चार साल पहले यानि 2018 में आपस में इस मैदान पर खेली थी जहां बाजी इंग्लैंड के हाथ लगी थी। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया केवल 236 रन ही बना पाई थी।
इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 113 और इयोन मार्गन ने 53 रनों की पारी खेली थी जबकि भारत की तरफ से सर्वाधिक रन सुरेश रैना और विराट कोहली के बल्ले से निकले थे। रैना ने 46 जबकि कोहली ने 45 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब परिस्थितियां और टीम दोनों बदल चुकी हैं और इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।