Move to Jagran APP

Ind vs Eng: एजबेस्टन टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड की टीम व इसके खिलाड़ियों ने बना डाले कई रिकार्ड्स, एक नजर

Ind vs Eng 737 रन बनाए जो रूट ने इस सीरीज में। वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700 या अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1990 में इंग्लैंड में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 08:06 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 08:33 AM (IST)
Ind vs Eng: एजबेस्टन टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड की टीम व इसके खिलाड़ियों ने बना डाले कई रिकार्ड्स, एक नजर
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और जानी बेयरस्टो (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया। इस टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी की और बेहतरीन खेल के दम पर भारत पर जीत हासिल की। इस टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम व इस टीम के खिलाड़ियों ने कई जबरदस्त रिकार्ड अपने नाम किए। आइए उन रिकार्ड्स पर डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

--737 रन बनाए जो रूट ने इस सीरीज में। वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700 या अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1990 में इंग्लैंड में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में 752 रन बनाए थे।

--994 रन इस साल टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं जानी बेयरस्टो, जबकि जो रूट ने 927 रन बनाए हैं। इस साल सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में ये दोनों शीर्ष दो स्थान पर हैं, तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (822) हैं।

--28वां टेस्ट शतक जड़ा जो रूट ने। उन्होंने स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, ग्रीम स्मिथ और एलन बार्डर को पीछे छोड़ा, जबकि माइकल क्लार्क व हाशिम अमला की बराबरी की। उनसे ज्यादा टेस्ट शतक अब सिर्फ 14 बल्लेबाजों ने बनाए हैं। 

--14 शतक 57 टेस्ट में जो रूट के अब बतौर खिलाड़ी हो गए हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 64 टेस्ट में भी 14 शतक जड़े हैं। 

--9 वां टेस्ट शतक भारत के विरुद्ध जड़ा जो रूट ने। इंग्लैंड में उन्होंने 17वां टेस्ट शतक जड़ा है, जबकि इस साल उनके अब पांच टेस्ट शतक हो गए हैं। 

--114* रन बनाए जानी बेयरस्टो ने। उन्होंने पहली पारी में 106 रन बनाए थे। उन्होंने पहली बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े। अब इंग्लैंड के कुल 11 बल्लेबाज 12 बार किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ चुके हैं। 

--11 वें खिलाड़ी बने बेयरस्टो भारत के विरुद्ध किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले। सभी ने ऐसा एक-एक बार किया है।

--4 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं बेयरस्टो अब पिछले तीन टेस्ट की छह पारियों में। इस दौरान उनके स्कोर 114*, 106, 71*, 162, 136 और 8 रहे हैं। 

--19 वीं टेस्ट सीरीज थी यह भारत की इंग्लैंड में। दूसरी बार सीरीज ड्रा रही। इंग्लैंड ने 14 बार सीरीज जीती है, जबकि भारत दो बार सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है। 

--269* रन की साझेदारी निभाई रूट और बेयरस्टो ने। यह इंग्लैंड की ओर से भारत के विरुद्ध किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, जबकि चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

--378 रन ऐसा सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसका भारतीय टीम बचाव नहीं कर सकी। इससे पहले भारत सिर्फ एक बार 300 से अधिक रन का बचाव नहीं कर पाया था। तब 1977 में आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में भारत से मिले 339 रन के लक्ष्य के आगे दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछले चार टेस्ट में इंग्लैंड की जीत

विरुद्ध, लक्ष्य, जीत का अंतर, स्थान

भारत, 378 रन, सात विकेट, बर्मिघम

न्यूजीलैंड, 296 रन, सात विकेट, लीड्स

न्यूजीलैंड, 299 रन, पांच विकेट, नाटिंघम

न्यूजीलैंड, 277 रन, पांच विकेट, ला‌र्ड्स

चौथी पारी में जीत के लिए बनाए गए सर्वाधिक रन

स्कोर, लक्ष्य, विजेता, विरुद्ध, स्थान, साल

418/7, 418, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, सेंट जोंस, 2003

414/4, 414, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, पर्थ, 2008

406/4, 403, भारत, वेस्टइंडीज, पोर्ट आफ स्पेन, 1976

404/3, 404, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, लीड्स, 1948

395/7, 395, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, चटगांव, 2021

391/6, 388, श्रीलंका, जिंबाब्वे, कोलंबो, 2017

387/4, 387, भारत, इंग्लैंड, चेन्नई, 2008

382/3, 377, पाकिस्तान, श्रीलंका, पल्लेकल, 2015

378/3, 378, इंग्लैंड, भारत, बर्मिघम, 2022

इंग्लैंड द्वारा चौथी पारी में जीत के लिए बनाए गए सर्वाधिक रन

स्कोर, लक्ष्य, विरुद्ध, स्थान, साल

378/3, 378, भारत, बर्मिघम, 2022

362/9, 359, आस्ट्रेलिया, लीड्स, 2019

332/7, 332, आस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1928

315/4, 315, आस्ट्रेलिया, लीड्स, 2001

307/6, 305, न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1997

पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने पर भी भारत की हार

बढ़त, विरुद्ध, स्थान, साल

192 रन, श्रीलंका, गाल, 2015

132 रन, इंग्लैंड, बर्मिघम, 2022

80 रन, आस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1992

69 रन, आस्ट्रेलिया, सिडनी, 2008

इंग्लैंड के बल्लेबाजों के भारत के विरुद्ध दोनों पारियों में शतक

बल्लेबाज, स्कोर, स्थान, साल

ग्राहम गूच, 333 व 123, ला‌र्ड्स, 1990

एंड्रयू स्ट्रास, 123 व 108, चेन्नई, 2008

जानी बेयरस्टो, 106 व 114*, बर्मिघम, 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.