Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारतीय टीम पर फिर भारी पड़े जो रूट, पहले दिन ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Aug 2018 10:26 AM (IST)

    जो रूट का बल्ला भारत के खिलाफ ज्यादा ही चलता है, भारतीय गेंदबाजी उन्हें अच्छी खासी पसंद आती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs ENG: भारतीय टीम पर फिर भारी पड़े जो रूट, पहले दिन ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन अंग्रेज कप्तान जो रूट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। रूट ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। पहली पारी में अश्विन के 8वें और पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर इस मुकाम को हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट ने ये 6000 रन का आंकड़ा अपने 70वें टेस्ट में पार किया। इस टेस्ट से पहले रूट ने 69 टेस्ट में 52 से ज्यादा की औसत से 5960 रन बनाए थे। वहीं इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ लगातार 12वें टेस्ट में अर्धशतक भी जमाया

    6000 रन बनाने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रूट

    जो रूट ने ये मुकाम 27 साल 214 दिन में हासिल किया। 6000 हजार रन बनाने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट का नंबर तीसरा है। उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के ही एलिस्टर है। सचिन ने केवल 26 साल और 313 दिन में ये मुकाम हासिल कर लिया था, वहीं कुक ने ये उपलब्धि 27 साल और 43 दिन में हासिल की थी।

    जो रूट के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नंबर आता है जिन्होंने 27 साल और 217 दिन में ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा क्रिकेट के सुपरमैन यानी एबी डिविलियर्स ने भी 28 साल और 329 दिन में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बना लिए थे।  

    पहला टेस्ट खेलने के बाद रूट ने सबसे कम दिन में बनाए 6000 रन

    अपने टेस्ट करियर का पर्दापण के बाद रूट ने केवल 2058 दिन में 6000 रन पूरे कर लिए। इस लिस्ट में वह नंबर वन बल्लेबाज है। उनके बाद एलिस्टर कुक का नंबर आता है जिन्होंने 2168 दिन में ये उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड के ही केविन पीटरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 2192 दिन में अपने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे किए थे। टॉप 5 में कोई भारतीय शामिल नहीं है।

    भारत के खिलाफ रूट का लगातार 12वें मैच में अर्धशतक

    जो रूट का बल्ला भारत के खिलाफ ज्यादा ही चलता है, भारतीय गेंदबाजी उन्हें अच्छी खासी पसंद आती है। तभी तो इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ लगातार 12वें मैच में अर्धशतक लगाया है। साल 2012 में खेले गए नागपुर टेस्ट से लेकर इस मैच में रूट ने 12 टेस्ट खेले हैं और हर मैच में अर्धशतक जरूर लगाया है।

    इससे पहले दुनिया के किसी बल्लेबाज ने किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 10 मैच में भी अर्धशतक नहीं लगाया है। रूट ने भारत के खिलाफ केवल 12 टेस्ट में करीब 70 की औसत से 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें