Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravindra Jadeja Century: घरेलू मैदान पर ‘सर’ जडेजा ने मचाया गदर, तूफानी शतक के साथ ही कपिल-अश्विन के खास क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 06:47 PM (IST)

    रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में शानदार प्रदर्शन किया। तूफानी शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3000 रन के आंकड़ें को छुआ। जडेजा कपिल देव और आर अश्विन के बाद 3000 रन और 250 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। जडेजा थर्ड स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बने जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया।

    Hero Image
    IND vs ENG Test: राजकोट टेस्ट में शतक के साथ ही Ravindra Jadeja ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में भारतीय टीम (IND vs ENG 3rd Test) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मच के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर गरजा। उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी बल्ले से कमाल की पारी खेली। जडेजा ने अपने होम ग्राउंड पर बल्ले से तबाही मचाई और एक खास मुकाम हासिल किया।

    IND vs ENG Test: राजकोट टेस्ट में शतक के साथ ही Ravindra Jadeja ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

    दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजकोट टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) में शानदार प्रदर्शन किया। तूफानी शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3000 रन के आंकड़ें को छुआ। जडेजा कपिल देव और आर अश्विन के बाद 3000 रन और 250 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। जडेजा थर्ड स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बने, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया।

    यह भी पढ़ें: SA W vs Aus W Test Match Report: SA vs AUS W Test: डार्सी का पंजा, 99 रन पर आउट हुई एलिसा हीली; पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा

    बता दें कि रवींद्र जडेजा महान शेन वार्न और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर भी बने।

    टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

    • शेन वार्न - 3154 रन और 708 विकेट
    • स्टुअर्ट ब्रॉड - 3662 रन और 604 विकेट
    • आर अश्विन - 3271 रन और 499 विकेट
    • कपिल देव - 5248 रन और 434 विकेट
    • सर रिचर्ड हैडली - 3124 रन और 431 विकेट
    • शॉन पोलक - 3781 रन और 421 विकेट
    • इयान बॉथम - 5200 रन और 383 विकेट
    • इमरान खान - 3807 रन और 362 विकेट
    • डेनियल विटोरी - 4531 रन और 362 विकेट
    • चमिंडा वास - 3089 रन और 355 विकेट
    • जैक्स कैलिस - 13289 रन और 292 विकेट
    • रवींद्र जड़ेजा - 3003 रन और 280 विकेट

    यह भी पढ़ें:  IND vs ENG Video: जडेजा की गलती का Sarfaraz Khan ने भुगता खामियाजा, कप्‍तान Rohit Sharma ने गुस्‍से में दिया ऐसा रिएक्‍शन कि वायरल हो गया वीडियो

    comedy show banner